Home उत्तर प्रदेश वैष्णो देवी हादसे में उत्तर प्रदेश के छह श्रद्धालुओं ने गंवाई जान

वैष्णो देवी हादसे में उत्तर प्रदेश के छह श्रद्धालुओं ने गंवाई जान

लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित माता वैष्णो देवी भवन में शनिवार तड़के मची भगदड़ में 12 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 श्रद्धालु जख्मी हो गए। इस हादसे में जान गंवाने वाले 12 लोगों में से अब तक 10 लोगों की पहचान हो गई है, जिसमें उत्तर प्रदेश के छह श्रद्धालु हैं। इन मृतकों में कानपुर एवं सहारनपुर से दो-दो और गाजियाबाद एवं गोरखपुर से एक-एक श्रद्धालु है।

कानपुर के बहनोई-साले की मौतः कानपुर जिले के बिधनू थाना क्षेत्र के काकोरी गांव निवासी किसान बाबू कश्यप का छोटा बेटा 40 वर्षीय नरेन्द्र (बहनोई) और पनकी निवासी 26 वर्षीय महेन्द्र गौड़ (साले) समेत सात लोग एक साथ 29 दिसम्बर को वैष्णो देवी के दर्शन करने गये थे। शनिवार को वैष्णो देवी भवन में अचानक भगदड़ मच गई और हादसे में नरेन्द्र और महेन्द्र गौड़ की मौत हो गई। नरेन्द्र के परिवार में उसकी पत्नी जानकी और दो बच्चे- सात साल का बेटा निखिल और पांच साल की बेटी जान्हवी है। वहीं नरेन्द्र के साले महेन्द्र की शादी तय हो गई थी।

सहारनपुर के दो दोस्तों की मौतः इस हादसे में जान गंवाने वालों में सहारनपुर के दोस्त भी हैं। इनकी पहचान साल्हापुर निवासी 38 वर्षीय विनीत और धर्मवीर के रूप में हुई है। दोनों विगत गुरुवार को कार से अपने चार साथियों के साथ माता वैष्णो देवी गए थे। भवन में मची भगदड़ में विनीत और धर्मवीर की मौत हो गई। जबकि उसका एक दोस्त अनुज घायल है। उसने ही घटना की जानकारी परिवार को दी। अनुज फौज में है। इस वक्त उसकी ड्यूटी वहीं पर थी। घटना के बाद दोनों के घरों में मातम पसर गया।

अरुण प्रताप की एक माह पहले हुई थी शादीः गोरखपुर के रामपुर बुजुर्ग निवासी डॉ.अरुण प्रताप सिंह (30) पत्नी अर्चना और कई रिश्तेदारों के साथ दर्शन को मां वैष्णो देवी गये थे। भगदड़ की चपेट में आकर डॉ. अरुण प्रताप की भी मौत हो गई। उनकी पत्नी अर्चना घायल हैं। डॉ. अरुण की एक महीने पहले ही शादी हुई थी। डॉ. अरुण अपने परिवार के एकलौते संतान थे और उनका जेल बाईपास पर जयहिंद नाम से एक अस्पताल भी चल रहा है। उनके पिता सत्य प्रकाश ग्राम प्रधान रह चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः-IOC ने कारोबारियों दिया नए साल का तोहफा, रेस्टोरेंट और होटल चलाने वालों को मिली राहत

गाजियाबाद की श्वेता का भी नामः भगदड़ में जान गंवाने वालों में गाजियाबाद निवासी विक्रांत सिंह की पत्नी श्वेता सिंह (35) का नाम भी शामिल है। श्वेता सिंह पति के साथ वसुंधरा इलाके में रहती थीं। 31 दिसंबर को ही श्वेता पति विक्रांत सिंह और अन्य रिश्तेदार के साथ फ्लाइट से वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए गई थीं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version