प्रदेश के चार आईपीएस अधिकारियों से लोग मांग रहे लोन, सकते में पुलिस

हिसारः स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटे रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य व तीन जिलों के एसपी शनिवार को लोन मांगने वालों का फोन सुन-सुनकर परेशान रहे। फोन करने वालों को पुलिस अधिकारी समझा रहे हैं कि ये नंबर किसी लोन कंपनी या फाइनेंस कंपनी का नहीं है लेकिन तब तक कोई और फोन घनघनाने लगते हैं।

पुलिस अधिकारियों के पास फोन आने का कारण एक राष्ट्रीय समाचार पत्र में छपा विज्ञापन है, जिसमें कहा गया है कि लोन के लिए संपर्क करें। ऐसा कहते हुए विज्ञापन में हिसार रेंज के आईजी राकेश कुमार आर्य, हिसार के एसपी लोकेन्द्र सिंह, सिरसा के एसपी डॉ. अर्पित जैन व जींद के एसपी नरेन्द्र बिजारणिया का नंबर लिखा गया है। पुलिस अधिकारियों ने अखबार को नोटिस जारी कर दिया है।

पुलिस अधिकारियों की परेशानी उस समय शुरू हुई जब सत्यम फाइनेंस नामक कंपनी का एक विज्ञापन शनिवार को एक राष्ट्रीय अखबर में प्रकाशित हुआ। इस विज्ञापन में लोन संबंधी जांच के लिए जो मोबाइल नंबर दिए गए हैं, वे हिसार रेंज के आईजी तथा हिसार, सिरसा व जींद जिलों के पुलिस अधीक्षकों के सरकारी मोबाइल नंबर हैं। कंपनी ने अपने इस विज्ञापन में ‘गरीब योजना के अंतर्गत मार्कशीट लोन, संपत्ति लोन, व्यवसाय लोन, मछली पालन लोन और भूमि पर लोन का ऑफर किया है।’ ‘विज्ञापन में लिखा है, लोन लें, कम किश्तों में, कम ब्याज में। इसके बाद पुलिस अफसरों के मोबाइल नंबर लिखे हैं।’

सिरसा के एसपी अर्पित जैन के अनुसार सुबह से उनके पास कई फोन आ चुके हैं। फोन करने वाले लोन की जानकारी मांग रहे हैं। सुबह सबसे पहले एक शख्स ने जब फोन कर उनसे मछली पालन की खातिर लोन लेने के बारे में जांच की तो वह हैरान रह गए। उन्होंने इसे गंभीरता से न लेते हुए मजाक में कॉल करने वाले से कहा कि भाई, जीव हत्या करना पाप है।

केवल सिरसा के एसपी ही नहीं बल्कि हिसार व जींद के एसपी के साथ-साथ हिसार रेंज के आईजी का स्टाफ भी लगातार आ रहे इस तरह के फोन से पूरा दिन परेशान रहा। इन तीनों अधिकारियों के सरकारी मोबाइल नंबरों पर लोन के लिए अलग-अलग लोगों के सुबह से फोन आ रहे हैं।

हिसार के एसपी लोकेंद्र सिंह का कहना है कि उनके पास भी शनिवार सुबह से लोन लोन बारे जांच पड़ताल कर रहे हैं। वे लोगों को समझा रहे हैं कि यह किसी लोन कंपनी का नंबर नहीं है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अखबार को नोटिस जारी किया है और जांच करवाई जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)