Home उत्तर प्रदेश Sitapur Murder: सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Sitapur Murder: सीतापुर में दिनदहाड़े पत्रकार की गोली मारकर हत्या

Journalist-shot-dead-in Sitapur

Sitapur Murder: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शनिवार को दिनदहाड़े एक पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाश पत्रकार पर अंधाधुंध फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। यह घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में हुई।

Sitapur Murder: सीने और कंधे में गोली

मिली जानकारी के अनुसार, महोली निवासी राघवेंद्र बाजपेई एक अखबार से जुड़े थे। शनिवार को वह कहीं जा रहे थे, तभी लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर हेमपुर ओवरब्रिज से आगे पहुंचने पर अज्ञात बदमाशों ने पहले उनकी बाइक को टक्कर मारी और फिर अंधाधुंध फायरिंग कर फरार हो गए। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राघवेंद्र को सीने और कंधे में गोली लगी थी। एक गोली उसके कपड़ों में फंसी मिली।

ये भी पढ़ेंः- Mp Fire News : नट-बोल्ट कारखाने में लगी भीषण आग, काबू पाने में जुटे दमकलकर्मी

राघवेंद्र बाजपेई को पहले भी मिल चुकी थीं धमकियां

बताया जा रहा है कि पत्रकार ने अपने अखबार में जमीन से जुड़ी खबरों में लेखपालों की मिलीभगत को उजागर किया था। जांच में लेखपालों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। पिछले कुछ दिनों से इस मामले में धमकियां मिल रही थीं। पत्रकार ने भी अनहोनी की आशंका जताई थी। पुलिस ने सभी बिंदुओं पर संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। हालांकि अभी हत्या के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। हमलावरों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version