प्रदेश Featured दिल्ली

सिसोदिया ने अभिभावकों से पूछा कब खोले जाएं स्कूल, मांगे सुझाव

sisodia

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने स्कूल खोले जाने के विषय में अभिभावकों से सुझाव मांगे हैं। इसके लिए दिल्ली सरकार ने अपनी तरफ से एक आधिकारिक ई-मेल आईडी भी जारी की है जिस पर अभिवावक अपने सुझाव भेज सकते हैं।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को एक डिजिटल प्रेसवार्ता में कहा कि अभिभावक चाहते तो हैं कि स्कूल खुले, लेकिन उनके मन में डर है। जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने तय किया है कि राज्य में स्कूल, कॉलेज खोलने के पहले बच्चों के अभिभावकों से सुझाव मांगे जाएंगे।

इसके लिए दिल्ली सरकार ने ईमेल आईडी ([email protected]) जारी किया है। इस ईमेल आईडी पर पैरेंट्स, टीचर और स्टूडेंट मेल करके बताएं कि दिल्ली में स्कूल, कॉलेज किस तरह से खोले जा सकते हैं। सिसोदिया ने कहा कि फिलहाल कोरोना की स्थिति काफी नियंत्रण में है। बीते कई दिनों से दिल्ली सरकार जो टेस्ट करवा रही है इसमें 50 से 60 के बीच कोरोना संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं। देश के दूसरे राज्य भी स्कूल खोल रहे हैं। लेकिन दिल्ली सरकार कोई आदेश जनता पर थोपना नहीं चाहती इसलिए हमने इस विषय पर लोगों की राय मांगी है।

यह भी पढ़ेंः-टोक्यो ओलंपिक: तीरंदाज दीपिका कुमारी और बॉक्सर पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में पहुंची, मेडल के करीब भारत