Featured पंजाब टॉप न्यूज़

प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर मेहंदी का डेढ़ एकड़ में बना फार्महाउस सील, जानें क्या थी वजह

Daler-mehndi

गुरुग्रामः टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग (डीटीसीपी) ने गुरुग्राम के सोहना में दमदमा झील के पास प्रसिद्ध पंजाबी गायक दलेर मेहंदी (Daler mehndi) के एक फार्महाउस सहित तीन फार्महाउस को सील कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सोन्या घोष बनाम हरियाणा राज्य मामले में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के आदेशों के अनुपालन में तीन फार्महाउसों के खिलाफ सीलिंग अभियान चलाया गया था।

ये भी पढ़ें..पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री व वामपंथी नेता मानव मुखर्जी का निधन, कल होगा देहदान

जिला नगर नियोजक अमित मधोलिया के नेतृत्व में सहायक नगर नियोजक (एएसटी) सुमीत मलिक, दिनेश सिंह, रोहन और शुभम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट लछीराम, नायब तहसीलदार, सोहना की उपस्थिति में सीलिंग अभियान चलाया। टीम के साथ सोहना सदर थाने की पुलिस टीम भी तैनात रही। जिला टाउन प्लानर (डीटीपी) अमित मधोलिया ने कहा, ये झील के जलाशय क्षेत्र में प्राधिकरण से पूर्व अनुमति के बिना बनाए गए अनधिकृत फार्महाउस थे। ये अरावली क्षेत्र में स्थित थे। विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि तीन फार्महाउस में से एक पंजाबी गायक दलेर मेहंदी का है, जो करीब 1.5 एकड़ की जमीन पर बना है।

गौरतलब है कि अपनी आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले गायक दलेर मेंहदी (Daler mehndi) पर गम्भीर आरोप भी लग चुके हैं। उन पर मानव तस्करी का आरोप भी लगा है। पटियाला की ट्रायल कोर्ट ने मानव तस्करी के 19 साल एक पुराने मामले में दलेर मेहंदी को दोषी भी करार दे चुकी है। इसके बाद 16 मार्च, 2018 को दो साल की सजा सुनाई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)