सिंगापुरः भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु व अनुभवी साइना नेहावाल गुरुवार को सिंगापुर ओपन 2022 के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके अलावा पुरूष एकल में एचएस प्रणय ने वर्ल्ड नंबर-4 ताइवान के खिलाड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सिंधु ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में वियतनाम की गुयेन थ्यू लिन्ह को शिकस्त दी। कोर्ट 1 पर खेलते हुए सिंधु ने अपना मैच 19-21, 21-19, 21-18 से जीता। यह मुकाबला एक घंटे और छह मिनट तक चला। सिंधु ने बेल्जियम की लियान टैन को 21-15, 21-11 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया था। जबकि भारत की अनुभवी बैटमिंटन खिलाड़ी साइना ने महिला एकल वर्ग के दूसरे दौर में चीन की ही बिंगजियाओ को 21-19, 11-21, 21-17 से हराया।
ये भी पढ़ें..वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से कोहली-बुमराह बाहर, इन्हें मिला मौका
वहीं, कोर्ट 2 पर खेले गए पुरूष एकल वर्ग के दूसरे दौर के मुकाबले में एचएस प्रणय ने ताइवान के चाउ टिएन-चेन के खिलाफ जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। प्रणय ने चेन को 14-21, 22-20, 21-18 से हराया। प्रणय पहला गेम हार गए लेकिन उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए अगले दो गेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला एक घंटे और नौ मिनट तक चला। प्रणय थाईलैंड के सिथिकोम थम्मासिन को 21-13, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में पहुंचे थे। दूसरी ओर अर्जुन एमआर और ध्रुव कपिला की भारतीय जोड़ी ने पुरुष युगल वर्ग के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने गोह से फी और नूर इज़ुद्दीन की मलेशियाई जोड़ी को 18-21, 24-22, 21-18 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे और पांच मिनट तक चला।
इससे पहले बुधवार को, भारतीय शटलर साइना नेहवाल ने अपने सिंगापुर ओपन 2022 अभियान की विजयी शुरुआत की। नेहवाल ने कोर्ट 4 पर खेलते हुए हमवतन मालविका बंसोड़ को 34 मिनट तक चले मैच में 21-18, 21-15 से हराया। वहीं, भारतीय शटलर पारुपल्ली कश्यप पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में हार गए। कश्यप को 37 मिनट तक चले मुकाबले में इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी ने 21-14, 21-15 से हराया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)