Sidhu Moosewala: कैलिफोर्निया से पकड़ा गया गया सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़

Sidhu Moosewala

कैलिफोर्नियाः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की हत्याकांड का मास्टरमाइंड सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ (goldie brar) को अमेरिका के तीसरे सबसे बड़े राज्य कैलिफोर्निया में पकड़ लिया गया है। इंटरनेशनल सोर्स से भारत की खुफिया एजेंसियों को एक बड़ा इनपुट मिला है कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड कुख्यात और इंटरनेशनल गैंगस्टर गोल्डी बराड़ को कैलिफोर्निया में 20 नवम्बर या उससे पहले डिटेन कर लिया गया है। हालांकि, अब तक कैलिफोर्निया की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान भारत सरकार को नहीं मिला है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इस सम्बंध में कैलिफोर्निया से संपर्क किया है।

ये भी पढ़ें..फर्जी पुलिस वाले बन महिलाओं के जेवरात लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि 29 मई, 2022 को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। गोल्डी बराड़ ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। मूसेवाला हत्याकांड में 34 लोगों को आरोपी बनाया है। गोल्डी बरार गैंगस्टर को लॉरेंस बिश्नोई का करीबी माना जाता है। 16 से अधिक आपराधिक मामलों में गोल्डी बरार वांछित है। वह कुछ साल पहले भारत से कनाडा भाग गया था।

खुफिया सूत्रों से मिली डानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने कैलिफोर्निया में SACRAMENTO सिटी में कानूनी मदद के जरिये राजनीतिक शरण की अपील लगाने की कोशिश की है ताकि वह पकड़े जाने पर भारत न आ पाए। इसके लिए गोल्डी (goldie brar) ने दो कानूनी जानकारों से भी मदद लेनी चाही है, जिनमें से एक वकील ने गोल्डी का अपराधिक बैकग्राउंड पता चलने पर उसका केस लड़ने से मना कर दिया। उसके बाद उसने एक अन्य वकील की मदद ली।

बताया जा रहा है कि बीते कुछ समय से कनाडा में पेशे से ट्रक ड्राइवर गोल्डी बराड़ को वहां खतरा महसूस हो रहा था। उसके पीछे एक वजह यह भी थी कि कनाडा में मूसेवाला के बेतहाशा फैंस मौजूद हैं और बमबीहा गैंग के तमाम बड़े गैंगस्टर और लॉरेंस बिश्नोई समेत गोल्डी बराड़ गैंग के दर्जनों दुश्मन भी वहीं रहते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)