Sidhi Urination Case: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पेशाब कांड (Sidhi Urination Case) पीड़ित आदिवासी दशमत को सरकार की ओर से मिली मदद ने लखपति बना दिया है। एक तरफ जहां दशमत को पांच लाख रुपये नकद मिले है, वहीं मकान बनाने के लिए अलग से 1.5 लाख रुपये की सहायता राशि देने की मंजूर की गई है। सीधी के आदिवासी दशमत पर एक कथित भाजपा नेता द्वारा पेशाब किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक तरफ सियासत गरमा गई है तो दूसरी तरफ आदिवासी के मानसम्मान पर जंग छिड़ गई।
सीएम शिवराज ने धोए पैर मांगी माफी
वहीं गुरुवार को दशमत को सीधी से भोपाल बुलाया गया, जहां सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुख्यमंत्री आवास पर उससे मुलाकात की। इस दौरान सीएम चौहान ने उसके न केवल पैर धोए बल्कि माफी भी मांगी। इतना ही नहीं दशमत का सम्मान करने के साथ उसके साथ नाश्ता किया और पौधारोपण भी किया। उन्होंने दशमत को अपना मित्र बताया और उसे सुदामा की संज्ञा दी।
ये भी पढ़ें..Chhattisgarh: PM मोदी के कार्यक्रम में जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस का भीषण एक्सीडेंट, मची चीख पुकार
शिवराज सरकार ने दी 5 लाख की आर्थिक मदद
मुख्यमंत्री ने दशमत की पत्नी से भी बातचीत की और भरोसा दिलाया कि सरकार उसके साथ है। सीधी (Sidhi Urination Case) के जिलाधिकारी कलेक्टर साकेत मालवीय ने ट्वीट कर बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार दशमत रावत को पांच लाख रुपये की सहायता राशि तथा आवास निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात चीत के दौरान दशमत ने अपनी आर्थिक स्थिति और मकान की हालत का जिक्र किया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया था कि वह उसकी हरसंभव मदद करेंगे।
Sidhi Urination Case- जानें पूरा मामला
गौरतलब है कि सीधी (Sidhi Urination Case) जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। आरोपी का नाम प्रवेश शुक्ला है। बताया जा रहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा ) का नेता है। पेशाब कांड का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की गई। उसके घर को भी बुलडोजर से गिरा दिया गया।