नई दिल्लीः कर्नाटक के नए सीएम को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है। सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे। सूत्रों की माने तो सिद्धारमैया कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते है। बताया जा रहा है कि गुरुवार को विधायक दल की बैठक होगी और वे अकेले ही शपथ लेंगे। वहीं, डीके शिवकुमार को अहम मंत्रालयों के साथ डिप्टी उपमुख्यमंत्री पद का ऑफर दिया गया है। इससे पहले कर्नाटक के सीएम को लेकर दिल्ली में पिछले चार दिनों से मंथन चल रहा था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर पर ताबड़तोड़ बैठकें चल रही थी। फिलहाल
बता दें कि कर्नाटक में डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे थे। आखिर कर बाजी सिद्धारमैया ने मार ली। सिद्धारमैया कल सीएम पद की शपद लेंगे। दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पिछले तीन दिनों से चल बैठकों में नतीजा नहीं निकल सका जिसके बाद आज दिल्ली में एक बार फिर इस पर मंथन हुआ। जिसके बाद सिद्धारमैया के नाम पर मोहर लगी।
ये भी पढ़ें..यूपी विधान परिषद उपचुनावः भाजपा ने घोषित किये उम्मीदवार, मतदान 29 मई को
दरअसल मंगलवार को कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार राज्य में सरकार गठन पर पार्टी नेतृत्व से चर्चा के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे थे। शिवकुमार के भाई और बेंगलुरु ग्रामीण से कांग्रेस सांसद डीके सुरेश ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी है। पार्टी नेतृत्व ने डीके शिवकुमार और पूर्व डिप्टी सीएम सिद्धरमैया को गुजरे कल (सोमवार) दिल्ली बुलाया था।
गौरतलब है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के नतीजे 13 मई को आए थे। कांग्रेस ने चुनावों में प्रचंड जीत के साथ भाजपा को सत्ता से बेदखल कर दिया। कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटों में से 135 सीटें जीतकर शानदार वापसी करने के बाद कांग्रेस के सामने मुख्यमंत्री चुनने की सबसे बड़ी चुनौती थी। दरअसल कांग्रेस ने चुनाव से पहले सीएम के चेहरे की घोषणा नहीं की थी। ऐसे में चुनाव के बाद पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने सीएम पद के लिए दावेदारी पेश की थी। इसके बाद आलाकमान ने दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाया। चार दिन तक चले मंथन और कई दौर की बातचीत के बाद सिद्धारमैया के नाम पर मोहर लगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)