चेन्नईः श्रुति हसन सोशल मीडिया पर अपने गॉथिक लुक और मेकअप को लेकर खूब लाइम लाइट बटोरती हैं। उन्होंने कहा कि एक एक्टर होने के नाते दूसरों से जुड़ने के लिए मैं अपने लुक्स के साथ एक्सपेरीमेंट करना बंद नहीं कर सकती। अभिनेत्री, जो एक म्यूजिसियन भी है, उन्होंने कहा कि मुझे लेटल और असर्टनेटिव कल्चर, ग्राफिक उपन्यास और गॉथिक साहित्य पसंद है, यह सब मुझे नेचुरल एक्सप्रेशन की तरह लगते हैं।
श्रुति इस बात को नहीं मानती हैं कि अभिनेत्रीओं के लिए गॉथिक लुक या रोल करना रिस्की है। वह कहती है कि किसी वाइब या लुक्स से जुड़ाना रिस्की नहीं होता है, खतरनाक सोच वह है जब हम सोचते है कि हमारे पहनावे, बोलचाल, और व्यवहार को दुनिया एक्सेप्ट करेगी या नहीं।
यह भी पढ़ेंः-सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना महामारी को बताया ‘राष्ट्रीय संकट’, केंद्र से मांगी जानकारी
उन्होंने आगे कहा, कि हम जो अपनाते है, वह अक्सर बदल जाता है, इसलिए वही करिए जो आपको खुशी दे। वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति हाल में ही पवन कल्याण की ‘वकील साब’ में नजर आई थीं। वहीं उन्होंने एक्टर प्रभास के साथ ‘सालर’ और विजय सेतुपति के साथ ‘लाबाम’ की शूटिंग शुरु कर दी है।