Krishna Janmashtami 2024: श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर सोमवार को हर तरफ उल्लास रहा। दिनभर कन्हैया के जन्म की तैयारियां चलती रहीं। रात 12 बजे कान्हा का जन्म होते ही हर तरफ बधाइयां गूंजने लगीं। श्रद्धालु आस्था और भक्ति से नाच उठे और जयकारे तेज हो गए। मंदिरों में बांके बिहारी ने दिव्य दर्शन दिए। भक्तों ने भोग लगाकर पुण्य कमाया।
कान्हा की नगरी मथुरा में गोकुल सहित पूरे ब्रज के मंदिरों में प्रगट भये गोपाला… और जयजयकार से उदास भक्ति हो गई। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ढोल-नगाड़े और घंटे-घड़ियाल की गूंज। रात के 12 बजे जैसे ही घड़ी की दोनों सुइयां मिलीं, भाद्रपद की कृष्ण पक्ष की अष्टमी को ब्रज में कान्हा के जन्म की घोषणा हो गई। फूलों और बिजली की रोशनी से सजे मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है और उनकी खूबसूरती देखने लायक है। श्याम श्याम का नाम हर किसी की जुबान पर है और बस एक ही इच्छा है कि उनके दर्शन हो जाएं, भले ही एक झलक ही क्यों न हो।
ये भी पढ़ेंः- Janmashtami 2024: भाद्रपद के पहले सोमवार और जन्माष्टमी के संयोग पर होगा हरि-हर मिलन
दुर्लभ योग में हुआ कान्हा का जन्म
बता दें कि देशभर में भगवान कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। जब भी जन्माष्टमी सोमवार या बुधवार को पड़ती है तो इसे बेहद शुभ संयोग माना जाता है। इस साल वही योग बने जो द्वापर युग में बने थे। इस समय देशभर के ज्यादातर मंदिर फूलों और रोशनी से जगमगा रहे हैं। हर तरफ नंद लाला के जन्मोत्सव की खुशियां मनाई जा रही हैं। लोग कान्हा की भक्ति में डूबे हुए हैं।
मथुरा में निकाली गई भव्य शोभा यात्रा
इससे पहले शाम को कान्हा की नगरी मथुरा में लड्डू गोपाल के स्वागत के लिए श्री कृष्ण जन्म महोत्सव समिति की ओर से शहर में भगवान कृष्ण की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां देख श्रद्धालु भावविभोर होकर नाचने लगे। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर इसका स्वागत किया।
शोभायात्रा भरतपुर गेट से शुरू होकर होलीगेट, असकुंडा बाजार, छत्ता बाजार, विश्राम घाट, मंडी रामदास, चौक बाजार, डीगगेट होते हुए श्री कृष्ण जन्मभूमि के मुख्य द्वार पर संपन्न हुई। इसमें झांकियों के आगे सुसज्जित ऊंट और घोड़े चल रहे थे। वहीं मथुरा के यमुना घाटों पर श्री कृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव के अवसर पर 5251 दीप जलाए गए। यमुना के घाटों का नजारा दीवाली सा नजर आने लगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)