Home खेल IND Vs ENG: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, प्रैक्टिस के दौरान एक...

IND Vs ENG: टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें, प्रैक्टिस के दौरान एक और खिलाड़ी हुआ चोटिल

IND Vs ENG Test Series: 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली सीरीज के पहले दो मैचों से बाहर हो गए और अब एक और स्टार बल्लेबाज नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गया है।

श्रेयस की चोट ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किलें

दरअसल हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (shreyas iyer) की जो नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। वहीं चोट लगने के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। वे नेट्स पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी थ्रो-डाउनर की बॉल उनकी कलाई पर लगी। हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है इसके बारे में अभी कुछ जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन श्रेयस अय्यर के चोटिल होने से भारतीय टीम की चिंताएं जरूर बढ़ने लगी हैं। क्योंकि वे टीम के मध्य क्रम का अहम हिस्सा हैं।

ये भी पढ़ें..Ayodhya Ram Mandir: हमारे पूर्वजों ने 150 साल पहले बता दिया था, इसी तिथि पर बनेगा भव्य मंदिर- मनहरण रामनामी

शुरुआती दो टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे कोहली

बता दें कि विराट कोहली शुरुआती दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में अय्यर की चोट टीम इंडिया के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती थी, क्योंकि वे टीम के मध्य क्रम का अहम हिस्सा हैं। दरअसल कोहली ने एक दिन पहले उन्होंने निजी कारणों के चलते पहले दो मुकाबलों से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी अय्यर और केएल राहुल पर ही है। कोहली की जगह रजत पाटीदार, रिंकू सिंह और सरफराज खान में से एक को मौका मिल सकता है।

2-2 से ड्रॉ रही थी पिछली सीरीज

गौरतलब है कि इंग्लैंड ने इससे पहले 2021 में भारत का दौरा किया था। तब 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रा रही थी। पिछली 5 सीरीज की बात करें तो दोनों टीमों ने 2-2 सीरीज जीती हैं, जबकि एक ड्रॉ रही है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज अहम है। फिलहाल चैंपियनशिप की प्वाइंट टेबल में भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है, जबकि इंग्लैंड 7वें नंबर पर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version