Thursday, October 10, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeखेलShreyanka Patil: कोहली से मिलने के बाद RCB की श्रेयंका पाटिल की...

Shreyanka Patil: कोहली से मिलने के बाद RCB की श्रेयंका पाटिल की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना

Virat- Kohli-Shreyanka Patil , नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 की खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है।17 साल में पहली बार फ्रेंचाइजी की झोली कोई खिताब आया। वहीं RCB महिला टीम की इस जीत में श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil) ने अगम भूमिका निभाई है। श्रेयंका पाटिल ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 4 विकेट लिए और 8 मैचों में 13 विकेट लेकर पर्पल कैप भी अपने नाम की।

कोहली से मुलाकात को बदाया यादगार

श्रेयंका पाटिल की हर तरह तारीफ हो रही है। वहीं श्रेयंका पाटिल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के अनबॉक्स इवेंट (Unbox Event) में टीम इंडिया व आरसीबी के स्टाइलिश बल्लेबाज विराट कोहली से मुलाकात से मुलाकात की। कोहली ने मिलने के बाद श्रेयंका पाटिल का खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

ये भी पढ़ें..CSK vs RCB Playing XI: यह स्टार ऑलराउंडर बदलेगा RCB की तकदीर, इस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है दोनों टीमें

श्रेयंका ने सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर विराट कोहली के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए इस “अपने जीवन का यादगार पल” बताया। श्रेयंका ने कोहली ने बारे में लिखा “मैने क्रिकेट देखना उनकी वजह से शुरू किया था। उनके जैसा बनने का सपना देखते हुए बड़ी हुई। और कल रात, वह मेरे जीवन का क्षण था। विराट ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “हाय श्रेयंका, अच्छी गेंदबाजी, वह वास्तव में मेरा नाम जानते हैं।”

8 मैचों में 13 विकेट लेकर पर्पल कैप भी किया अपने नाम

गौरतलब है कि श्रेयंका पाटिल ने महिला प्रीमियर लीग के फाइनल में दिल्ली कैपिटल (डीसी) को आठ विकेट से हराकर पहला डब्ल्यूपीएल खिताब दिलाने अहम भूमिका निभाई। श्रेयंका ने फाइनल में मिन्नू मणि, अरुंधति रेड्डी और तानिया भाटिया समेत चार प्रमुख विकेट लिए थे।

श्रेयंका ने आरसीबी के लिए कुल 8 मैचों में 7.30 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट लिए, जिसमें 2 बार चार विकेट लेने का कारनामा भा शामिल है। पूरे सीज़न में अपने असाधारण प्रदर्शन के लिए पर्पल कैप भी जीती। साथ ही श्रेयंका ने डब्ल्यूपीएल की उभरती खिलाड़ी का पुरस्कार भी जीता।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें