Sunday, December 1, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनसैफ अली खान स्टारर फिल्म 'ज्वेल थीफ' की शूटिंग पूरी, जल्द बड़े...

सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ की शूटिंग पूरी, जल्द बड़े पर्दे पर धमाल मचाएगी फिल्म

Mumbai : बॉलीवुड एक्टर Saif Ali Khan की अपकमिंग फिल्म ‘Jewel Thief ‘ को लेकर फैंस काफी एक्साइटिड हैं। इस बीच फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि, फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। दरअसल, एक्टर कुणाल कपूर ने सैफ अली खान और निकिता दत्ता के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ की शूटिंग पूरी होने का ऐलान किया साथ ही एक्टर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में सैफ, निकिता और फिल्म प्रोड्यूसर ममता आनंद के साथ कुछ मजेदार पलों को भी साझा किया है।

पोस्ट साझा कर दी जानकारी 

उन्होंने लिखा, ”मैं यहां सबसे सीनियर एक्टर हूं, इसलिए मुझे लगता है कि यह एलान भी मुझे करना चाहिए कि ‘ Jewel Thief  ‘ की शूटिंग पूरी हो गई है। लेकिन, मैं डायरेक्टर हूं और ‘लेडीज फर्स्ट’ का क्या हुआ!” साथ ही उन्होंने कैप्शन में आगे लिखा, “ठीक है चलो सब लोग कंप्रोमाइज कर लें और एक ग्रुप फोटो लेते हैं! या इससे भी बेहतर, चलो पूरी यूनिट को एक साथ बुलाएं और कहें कि शूटिंग खत्म हो गई!”

बता दें, ‘ज्वेल थीफ’ फिल्म सिद्धार्थ आनंद के साथ सैफ की दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘तारा रम पम’ में काम किया था। ‘ज्वेल थीफ’ का निर्देशन रॉबी ग्रेवाल ने किया है। फिल्म में जयदीप अहलावत और सैफ अली खान लीड रोल में हैं।

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘ब्लैकआउट’ का नया गाना रिलीज, गुस्से में गोलियां चलाते दिखे विक्रांत मैसी  

रॉबी के साथ सैफ की यह पहली फिल्म है। बताया जा रहा है कि ‘ज्वेल थीफ’ ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। वर्कफ्रंट की बात करें तो सैफ अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देवरा’ की तैयारियों में हैं। इस फिल्म में वह जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म 10 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें