महाराष्ट्र

भूमि घोटाले के मामले में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत को ईडी का नोटिस

Sanjay Raut-min

विधानसभा भंग

मुंबई: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत (Sanjay Raut) को भूमि घोटाले के मामले में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा। उनको मंगलवार (28 जून) को ईडी के मुंबई आफिस में उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। ईडी इस मामले में संजय राउत (Sanjay Raut) से पहले भी पूछताछ कर चुकी है और दादर स्थित उनका घर जब्त कर चुकी है। ईडी के नोटिस पर राउत ने कहा कि उन्हें अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है और अगर मिलेगा भी तो वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों की वजह से मंगलवार को ईडी दफ्तर नहीं जाएंगे, वकील के जरिए पत्र भेजकर समय की मांग करेंगे।

ये भी पढ़ें..पुलिस कमिश्नरेट में तैनात वरिष्ठ अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव, देखें...

सूत्रों के मुताबिक राउत से अलीबाग में जमीन खरीद मामले में हुए घोटाले के बारे ईडी को पूछताछ करना है। इस बारे राउत कह चुके हैं कि यह जमीन उन्होंने अपनी मेहनत की कमाई से तकरीबन 20 साल पहले खरीदी है। इसी मामले में ईडी मंगलवार को राउत से फिर से मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से पूछताछ करेगी।

उल्लेखनीय है कि मुंबई में गोरेगांव स्थित पत्राचाल घोटाले में ईडी ने संजय राउत (Sanjay Raut) और उनकी पत्नी से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में आरोपित के बैंक खाते से संजय राऊत की पत्नी के बैंक खाते में 50 लाख रुपये ट्रांसफर किए जाने का आरोप लगाया गया था। संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा था कि यह पैसा उन्होंने दादर स्थित घर खरीदने के लिए कर्ज के रूप में लिया था, जिसे बाद में लौटा दिया था। हालांकि इसके बाद ईडी ने दादर स्थित संजय राउत का घर जब्त कर लिया था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…