मध्य प्रदेश Featured

कमलनाथ को मिली शिवराज की लाडली बहना योजना की काट, लॉन्च की ‘नारी सम्मान योजना’

Kamal Nath Nari Samman Yojana
Kamal Nath Nari Samman Yojana
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई 'लाडली बहन योजना' की तुलना में 'नारी सम्मान योजना' शुरू की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को छिंदवाड़ा के परासिया में आयोजित समारोह में योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह की आंख नहीं चलती, कान नहीं चलते, मुंह बहुत चलता है। शिवराज जी झूठ और घोषणाओं की मशीन बन गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भोपाल में जब हमने यह नारी सम्मान योजना तय की तो सवाल उठा कि इसका उद्घाटन कहां होगा? सभी ने अपने जिले की बात की। नकुल और मैंने वहीं शुरू करने का फैसला किया जहां हमने अपना जीवन समर्पित किया है - छिंदवाड़ा में। 40 साल संसद में रहे, आप मुझे लाए। मैं वहां कहता था कि आप चिंता लेकर आए हैं, मैं लोगों का प्यार लेकर आया हूं। उन्होंने कहा कि माताएं घर में व्यस्त हैं, आपको देश को भी समझना होगा. दुनिया में ऐसा कोई देश नहीं है जहां इतने धर्म, जातियां, भाषाएं, पर्व, देवता हों। यह हमारा भारत है। यही वह भारत है जिसे हमें पहचानना है। भारत आज एक झंडे के नीचे खड़ा है। कांग्रेस की संस्कृति जोड़ने की है। हम दिल, रिश्ते, समाज और धर्म को जोड़ते हैं। यह भी पढ़ें-मेवात के साइबर ठगों पर पुलिस का शिकंजा, GST इंस्पेक्टर को लगाया था 1 लाख का चूना पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस में शामिल हो गईं। मेघा ने इस मौके पर कहा कि आज मैं कांग्रेस परिवार में प्रवेश कर रही हूं, यह मेरे जीवन का सौभाग्य का दिन है। नारी सम्मान योजना के शुभारंभ का साक्षी बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। कमलनाथ ही एक किसान की बेटी को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड एंबेसडर बना सकते हैं। कमलनाथ घोषणा नहीं करते, वादे निभाते हैं। गौरतलब है कि राज्य में कमलनाथ सरकार के दौरान मेघा परमार को मध्य प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया था. उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई लाडली बहना योजना में महिलाओं को 1000 रुपये दिये जायेंगे. 1000 प्रति माह यानी रु। एक साल में 12000, जबकि कांग्रेस द्वारा शुरू की गई नारी सम्मान योजना में महिलाओं को 1000 रुपये दिए जाएंगे। 1500 और घरेलू गैस हर महीने। 500 रुपए में सिलेंडर देने का वादा किया गया है। कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर जाकर योजना के फार्म भरवाएंगे। कांग्रेस का कहना है कि मध्य प्रदेश में सरकार बनने के बाद महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. उन्हें न तो कहीं भटकने की जरूरत है और न ही कतार में खड़े होने की। घर बैठे रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर रसीद दी जाएगी। कांग्रेस का दावा है कि सत्ता में आने पर वह महिलाओं को प्रति वर्ष 18,000 रुपये और सिलेंडर पर 7,200 रुपये प्रति वर्ष की सब्सिडी देगी। इस तरह कांग्रेस महिलाओं को साल में 25 हजार रुपये की मदद देगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)