लखनऊः सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। गोसाईंगंज के टिकनिया मऊ गांव पहुंचे शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ओमप्रकाश राजभर का कोई अता-पता नहीं है। वे कब कहां जाएंगे, इसका उन्हें कोई भरोसा नहीं है।
उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले तो वह मायावती को प्रधानमंत्री बना रहे थे। अब वह एनडीए में शामिल हो गए हैं। उन पर विश्वास नहीं हो रहा। राजभर जहां से भी चुनाव लड़ेंगे हार जायेंगे। जहूराबाद में राजभर की जमानत भी जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष मजबूत हो रहा है और 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं आने वाली है। शिवपाल ने कहा कि एक बड़बोले नेता कह रहे थे कि सपा खत्म हो गई है लेकिन वह कौशांबी में हमसे चुनाव हार गए।
ये भी पढ़ें..UP Politics: OP Rajbhar के लौटने से बढ़ी NDA परिवार की…
गाली देने वाले को शामिल कर रही है बीजेपीः शिवपाल
इतना ही नहीं, समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ओमप्रकाश राजभर के कई वीडियो भी सार्वजनिक किए हैं। जब वह चुनाव के दौरान जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी नेताओं को अपशब्द कह रहे थे। ट्वीट में आगे कहा गया है कि अखिलेश यादव के पीडीए यानी पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक एकता के ऐलान के बाद बीजेपी घबरा गई है और गाली देने वाले को भी शामिल कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)