कांकेर : जिला मुख्यालय के शिवनगर स्थित दत्तक ग्रहण केंद्र (Shivnagar Adoption Center) में मासूम बच्चों की देखभाल व भरण-पोषण करने की बजाय उनके साथ दरिंदगी की जा रही है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गोद लेने वाले केंद्र की महिला प्रबंधक सीमा द्विवेदी मासूम बच्चियों को बुरी तरह पीटती नजर आ रही है।
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि शिवनगर दत्तक ग्रहण केंद्र (Shivnagar Adoption Center) में कैसे एक महिला बच्चे के बाल पकड़कर उसे जमीन पर फेंक रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद मासूम बच्चों से मारपीट के मामले में कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने महिला प्रबंधक सीमा द्विवेदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिये हैं। आरोपी महिला मैनेजर को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। कांकेर विधायक व संसदीय सचिव शिशुपाल शौरी ने भी बच्चों पर हमले का मामला गंभीर बताते हुए संबंधित एनजीओ व बच्चों से मारपीट करने वाली महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने नहीं की कार्रवाई –
बताया जा रहा है कि महिला प्रबंधक बच्चों के साथ इस तरह का व्यवहार करती थी। महिला मैनेजर की इस क्रूरता का जिसने भी विरोध किया उसे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। एक साल के अंदर 08 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा चुका है। मामले की शिकायत महिला एवं बाल विकास विभाग से भी की गई, लेकिन जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी सीएस मिश्रा ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और मामले को दबा दिया। मामले में कार्रवाई नहीं होने से महिला मैनेजर सीमा द्विवेदी के हौसले पस्त हो गए और मासूम बच्चों पर उसका अत्याचार बढ़ता गया।
ये भी पढ़ें..मुख्यमंत्री देंगे बेड़मा को विकास कार्यों की सौगात, डीएम ने देखी तैयारियां
दत्तक केंद्रों में बच्चियों की सुरक्षा पर सवाल –
इस वीडियो के सामने आने के बाद इन सेंटरों में लड़कियों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। वायरल वीडियो में एक महिला बच्चों को बेरहमी से पीट रही है। इसके बाद महिला दूर खड़ी बच्ची को बुलाती है और उसे भी बुरी तरह पीटती है। इसके बाद भी महिला का गुस्सा शांत नहीं होता है तो वह बच्चों को गालियां देती है। वहीं इस वीडियो में दिख रही महिला कोई और नहीं बल्कि शिवनगर दत्तक ग्रहण केंद्र (Shivnagar Adoption Center) में तैनात प्रोग्राम मैनेजर सीमा द्विवेदी है, जो आए दिन लड़कियों को ऐसे ही पीटती है, जिससे लड़कियां सहमी हुई हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)