Home जम्मू कश्मीर महंगाई के खिलाफ शिवसेना का हल्ला बोल, गले में सब्जियों की माला...

महंगाई के खिलाफ शिवसेना का हल्ला बोल, गले में सब्जियों की माला पहनकर किया पैदल मार्च

Shiv Sena attack against inflation

जम्मू: सब्जियों, फलों और खाद्य पदार्थों की बेलगाम कीमतों के खिलाफ सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए शिव सेना (यूबीटी) की जम्मू-कश्मीर इकाई ने गले में सब्जियों की माला और सिर पर टमाटर का मुकुट रखा। यह आरोप लगाते हुए मंगलवार को जम्मू के बड़ी ब्राह्मणा स्थित सिडको चौक पर जोरदार प्रदर्शन किया गया.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष साहनी के नेतृत्व में धरने पर बैठे शिवसैनिकों ने कहा, अच्छे दिन, महंगे दिन, टमाटर 250, अदरक 320, पत्तागोभी 100, बैगन 80, करेला 100, महंगाई से राहत, डॉन’ प्रीपेड मीटर का भुगतान करो, तख्तियां लेकर जोरदार नारे लगाए और प्रदर्शन किया। साहनी ने कहा कि पिछले एक साल में आटा, दाल और चावल की कीमतों में भी 30-40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है, जिसमें सब्जियों की कीमतें दोगुनी हो गई हैं। पौष्टिक भोजन तो दूर आम आदमी की थाली में इस्तेमाल होने वाली सब्जियां भी महंगाई की मार से गायब हो गई हैं. आम तौर पर इस्तेमाल होने वाले जीरे की कीमतें भी 5 गुना तक बढ़ गई हैं।

यह भी पढ़ें-सब्जियों के दाम बढ़ने से 7.5 फीसदी तक हो सकती है मुद्रास्फीति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टमाटर, प्याज और आलू को सर्वोच्च प्राथमिकता बताया था, लेकिन सरकार इनकी कीमतों को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल रही है. चीन के बाद सबसे ज्यादा टमाटर उत्पादन वाला देश होने के बावजूद टमाटर जनता को लाल कर रहा है। स्मार्ट और प्रीपेड मीटर लगाकर राजस्व वसूलने में जुटा जम्मू-कश्मीर प्रशासन भ्रष्टाचारियों और कालाबाजारियों पर नकेल कसने में पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है। इस मौके पर कामगार विंग के अध्यक्ष राज सिंह, उपाध्यक्ष शशिपाल, मंगू राम, राजेश शर्मा, नीरज, जगबीर सिंह, बिशन दास, संतोख देवी, पूजा देवी, मीना देवी समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version