Shimla: ‘सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन करेगी कांग्रेस’, बोलीं प्रतिभा सिंह

0
3

शिमला (Shimla): प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद प्रतिभा सिंह ने केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि वह सोची-समझी रणनीति के तहत सदन में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित करने पर भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देगी।

प्रतिभा सिंह ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि संसद के दोनों सदनों से विपक्षी दलों के नेताओं का निलंबन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि बीजेपी संसद में विपक्ष के सवालों से बच रही है और इसीलिए सोची-समझी रणनीति के तहत विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित किया गया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में निर्वाचित सांसदों का निलंबन न केवल लोकतंत्र की हत्या है, बल्कि उनका अपमान भी है, जिसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर केंद्र की भाजपा सरकार की तानाशाही नीतियों और फैसलों के खिलाफ कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी।

ये भी पढ़ें..Himachal: ‘करंट से कर्मचारी की मौत के मामले की होगी जांच’, बोले सीएम सुक्खू

प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस 22 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों में केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी, जिसमें पार्टी के नेता, प्रमुख संगठनों के पदाधिकारी और सभी विभागों के प्रमुख समेत तमाम कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस बीजेपी के किसी भी दुष्प्रचार का करारा जवाब देगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)