Shimla: भाजपा की नई कार्यकारिणी घोषित, कई नए चेहरों को मिली जगह

34

shimla-bjp

शिमला: भाजपा जिला शिमला के अध्यक्ष प्रेम ठाकुर ने शनिवार को जिला शिमला के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी। इसमें कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं। जिला उपाध्यक्ष के रूप में नरेन्द्र शर्मा ( शिमला ग्रामीण), बॉबी बंसल ( शिमला ग्रामीण ), राजीव सूद (शिमला शहरी), संजीव चौहान पिंकु ( शिमला शहरी), उमेश वर्मा (कुसुम्पटी) और योगराज ठाकुर ( शिमला ग्रामीण) को नियुक्त किया गया है। महामंत्री का दायित्व प्रेम चौहान (कुसुम्पटी) और राजीव पंडित (शिमला शहरी) को सौंपा गया है।

सचिव का दायित्व शिव राम शर्मा (कुसुम्पटी ), नागेश शर्मा (शिमला ग्रामीण), कमलेश मेहता (कुसुम्पटी), सुनीता शर्मा (शिमला ग्रामीण), रजनी सिंह (शिमला शहरी) और मंजु वर्मा (कुसुम्पटी) को सौंपा गया है। कोषाध्यक्ष अजय सरना ( शिमला शहरी), कार्यालय मंत्री शुभांकर सूद (शिमला शहरी) होंगे। विद्यानंद शर्मा को मीडिया प्रभारी और ललित ठाकुर (शिमला ग्रामीण) को सह मीडिया प्रभारी बनाया गया है, जबकि विवेक शर्मा (शिमला ग्रामीण) को प्रवक्ता बनाया गया है।

ये भी पढ़ें..दर्दनाक: 200 की रफ्तार से 9 करोड़ की रोल्स-रॉयस कार ने टैंकर को मारी थी टक्कर, कुबेर ग्रुप के मालिक थे सवार

कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शिमला शहरी से अनिता गोयल सूद, जयचंद, कपिल, नवीन सचदेवा, अनूप वैद्य, राजू ठाकुर, ब्रिज सूद, अरविंद लखनपाल, सिमी करोल, बिंदु सूद, कमलेश राणा, असीम अहलुवालिया, सतपाल (पिंटू), दीपक शर्मा, अजय शर्मा को शामिल किया गया है। शिमला ग्रामीण से मेहर चंद, आशा चौहान, कांता नेगी, निर्मला चौहान, सुनीता ठाकुर, पुष्पा ठाकुर, जगदीश शर्मा, राम प्यारी, अनूप शर्मा, देवीदत्त शर्मा, ज्योति प्रकाश, देविंदर ठाकुर, सुनीता ठाकुर को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। कुसुम्पटी से लक्ष्मी नन्द शर्मा, ओम प्रकाश (काशु), नवीन शर्मा, दिवेश शर्मा, राजकुमार कश्यप, जीत सिंह कँवर, किरण शर्मा, मीरा राठौड़, सीताराम, कमाल दास,रमा कुमारी, रमेश शर्मा, जयराम (गोल्डी), विनरेंद्र बंसल, अजय कौंडल, लता वर्मा और दीपेश डोगरा होंगे।

इसकी प्रकार विशेष आमंत्रित सदस्य पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, राज्यसभा सदस्य डॉ. सिकंदर कुमार, प्रत्याशी संजय सूद, गणेश दत्त, रूपा शर्मा, प्रत्याशी रवि कुमार मेहता, कार्यालय सचिव प्रमोद ठाकुर, विजया ज्योति सेन, पूर्व मंत्री रूप दास कश्यप, ईश्वर रोहाल, सह मीडिया प्रभारी प्यार सिंह कँवर, प्रदेश मीडिया प्रभारी करण नंदा, विजय परमार, रमेश चौज़र, राकेश शर्मा, मदन शर्मा, गगन शर्मा, अंजना शर्मा, प्रदीप कश्यप और दुर्गा सिंह ठाकुर होंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)