Home फीचर्ड Shilpa Shetty ने पति राज कुंद्रा पर लुटाया ’प्यार’, वीडियो शेयर कर...

Shilpa Shetty ने पति राज कुंद्रा पर लुटाया ’प्यार’, वीडियो शेयर कर लिखा खूबसूरत पोस्ट

shilpa-shetty-raj-kundra

मुंबईः एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने पति राज कुंद्रा के 48वें जन्मदिन के मौके पर बेहद खूबसूरत पोस्ट लिखा और उन्हें ’अच्छा इंसान’ बताया। शिल्पा शेट्टी ने नेचर रिजर्व में घूमते हुए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। जिसमें बैकग्राउंड में हिरणों का झुंड नजर आ रहा है। वीडियो में ’यूं ही कट जाएगा सफर’ गाना बज रहा है।

शिल्पा शेट्टी का वर्कफ्रंट

शिल्पा शेट्टी वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा अपनी फिल्म ’सुखी’ की रिलीज की तैयारी कर रही हैं। यह फिल्म 38 वर्षीय पंजाबी गृहिणी सुखप्रीत ’सुखी’ कालरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी नियमित जिंदगी से तंग आकर अपने स्कूल के पुनर्मिलन में भाग लेने के लिए दिल्ली जाती है। यह फिल्म सोनल जोशी के निर्देशन की पहली फिल्म है और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, विक्रम मल्होत्रा और शिखा शर्मा द्वारा निर्मित है।

ये भी पढ़ें..’Jawan’ की धमक से डरे ’Dream Girl 2’ के मेकर्स, दर्शकों…

इसमें शिल्पा के साथ कुशा कपिला, दिलनाज़ ईरानी, पवलीन गुजराल, चैतन्य चौधरी और अमित साध हैं। फिल्म को राधिका आनंद ने लिखा है, जबकि पटकथा पॉलोमी दत्ता ने लिखी है। फिल्म का निर्माण निर्माता शेरनी, छोरी और जलशा, टी-सीरीज़ और अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version