Home फीचर्ड शर्लिन ने राखी सांवत पर किया पलटवार, कहा-लग्जरी होटल में जाकर प्राइवेट..

शर्लिन ने राखी सांवत पर किया पलटवार, कहा-लग्जरी होटल में जाकर प्राइवेट..

मुंबईः मीटू के आरोपों में घिरे बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट साजिद खान को लेकर राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच विवाद दिन पर दिन गहराता जा रहा है। दरअसल शर्लिन चोपड़ा साजिद खान के बिग बॉस में जाने से काफी नाराज हैं और उनका कहना है साजिद खान को इस शो का हिस्सा नहीं होना चाहिए। दरअसल, शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान पर मीटू के आरोप लगाए थे। इतना ही नहीं साजिद खान अपनी स्टेटमेंट दर्ज करवाने के लिए पुलिस के पास भी पहुंची थीं। हालांकि शर्लिन चोपड़ा अपनी स्टेटमेंट दर्ज नहीं करवा पाईं। इस बीच ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत ने हाल ही में अपने एक बयान में शर्लिन चोपड़ा को खूब खरी-खरी सुनाईं थी।

रिपोर्ट्स के अनुसार साजिद खान पर केस दर्ज करवाने को लेकर शर्लिन चोपड़ा का कोई साथ नहीं दे रहा है, जिस पर राखी सावंत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था-कोई केस नहीं लेगा क्योंकि साजिद कसूरवार नहीं हैं। तुम 4 किलो का मेकअप लगाकर, साड़ी पहन कर, मीडिया के सामने दूसरों पर आरोप लगा रही हो..शर्म नहीं आती है तुम्हें? चुल्लू भर पानी में डूब क्यों नहीं जातीं तुम? वहीं अब शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत पर पलटवार करते हुए उन्हें करारा जवाब दिया है।

ये भी पढ़ें..‘इमरजेंसी’ की शूटिंग को लोकेशन ढूंढ रहीं थीं कंगना रनौत, नदी…

शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को लेकर दिए गए अपने बयान में कहा कि- राखी सावंत क्या करती है। वो लग्जरी होटल में जाकर प्राइवेट इंवेट करती हैं और करवाती भी हैं। इसके अलावा वो सब्सक्रिप्शन बॉयफ्रेंड और हसबैंड बनाती हैं। इसके साथ ही वो एक साल में इन भाड़े के पति और बॉयफ्रेंड को चूस-चूसकर कंगाल कर देती हैं कि वो उसे छोड़कर भाग जाते हैं। यही है उसकी असलियत। शर्लिन का यह बयान वायरल हो रहा है और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राखी सावंत-शर्लिन चोपड़ा के इस बयान का क्या जवाब देती हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

Exit mobile version