Paris Paralympics 2024: 17 साल की शीतल ने रच दिया इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

19
paris-paralympics-2024-sheetal-devi

Paris Paralympics 2024 , पेरिस: पेरिस पैरालिंपिक की शुरुआत हो चुकी है और इसी के साथ भारतीय योद्धाओं ने अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है। भारतीय पैरा एथलीट शीतल देवी ने गुरुवार को पैरालिंपिक में पदार्पण कर इतिहास रच दिया है। शीतल देवी (Sheetal Devi) ने महिला व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

शीतल ने 703 अंक हासिल कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

शीतल ने क्वालीफिकेशन राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 720 में से 703 अंक हासिल किए। शीतल महिला व्यक्तिगत कंपाउंड तीरंदाजी स्पर्धा में 703 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। उन्होंने 703 अंक हासिल करते हुए 698 अंकों का पिछला विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

ये भी पढ़ेंः- Paris paralympic 2024: पैरालंपिक ओपनिंग सेरेमनी में दिखा गजब का उत्साह, भारतीय दल ने बिखेरा जलवा

हालांकि उनकी खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकी और तुर्की की तीरंदाज क्यूरी गिरडी ने 704 अंक हासिल कर शीतल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। क्यूरी गिरडी के 704 अंकों के प्रदर्शन की बदौलत शीतल देवी को ओवरऑल रैंकिंग राउंड में दूसरा स्थान मिला। उन्हें अगले राउंड में बाई मिली। अब शीतल 31 अगस्त को रात करीब 9 बजे क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगी।

सरिता भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची

इस इवेंट में भारत की सरिता भी हिस्सा ले रही थीं। उन्होंने क्वालिफिकेशन राउंड में 682 अंक हासिल किए। वह 9वें स्थान पर रहीं। 30 अगस्त को सरिता प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए मैच खेलेंगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)