देश Featured दिल्ली टॉप न्यूज़

शीना बोरा हत्याकांड में इंद्राणी मुखर्जी को मिली जमानत, बेटी की हत्या का है आरोप

Sheena-Bora-murder-case-Indrani-Mukerjea

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने शीना बोरा की हत्याकांड पर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने आरोपी मां इंद्राणी मुखर्जी (Indrani Mukerjea) की जमानत याचिका बुधवार को मंजूर कर ली। जस्टिस नागेश्वर राव की अगुवाई वाली खंडपीठ ने कहा कि आरोपी इंद्राणी पिछले 6 साल से अधिक समय से जेल में बंद है और उस पर चल रहे मामले की सुनवाई निकट भविष्य में खत्म नहीं होने वाली है। खंडपीठ ने कहा कि इंद्राणी पर परिस्थितिजन्य सबूतों के आधार पर आरोप लगाया गया है और अगर अभियोजन पक्ष 50 प्रतिशत गवाहों को छोड़ भी दे, तो भी सुनवाई जल्द खत्म नहीं होगी।

ये भी पढ़ें..पीएम के हिमाचल आगमन पर बोले पूर्व सीएम, ऐतिहासिक होगा कार्यक्रम

इंद्राणी (Indrani Mukerjea) के वकील मुकुल रोहतगी ने इस बात की दलील थी कि उनकी मुवक्किल 2015 में हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद से जेल में बंद है और जिस तरह से मामले की सुनवाई आगे बढ़ रही है, उससे लगता है कि अगले दस साल तक सुनवाई पूरी नहीं होगी। इस पर खंडपीठ ने पूछा कि इस मामले में कितने गवाह हैं। रोहतगी ने बताया कि 185 गवाहों से अभी पूछताछ होनी बाकी है। उन्होंने यह भी बताया कि डेढ़ साल के दौरान एक भी गवाह से पूछताछ नहीं हुई है। वकील ने कहा कि इंद्राणी के पति जमानत पर बाहर हैं और इंद्राणी की हालत ठीक नहीं है।

2021 इंद्राणी शीना के जिंदा होने का किया था दावा

दरअसल इंद्राणी मुखर्जी ने दिसंबर 2021 में सीबीआई को खत लिखकर यह दावा किया था कि उसकी बेटी शीना बोरा जिंदा है। इंद्राणी ने कहा था कि वह साथी कैदी का बयान दर्ज करवाने के लिए विशेष अदालत में जाएगी। इंद्राणी के मुताबिक उस कैदी ने दावा किया था कि वह शीना बोरा से कश्मीर में मिली है।

गौरतलब है कि अप्रैल 2012 में शीना बोरा के अपहरण और हत्या का मामला दर्ज किया गया था। साल 2015 में इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी। सीबीआई ने इस मामले में इंद्राणी और उसके पति पीटर मुखर्जी को गिरफ्तार किया था। पीटर को मार्च 2020 में जमानत मिल गई थी। इंद्राणी मुखर्जी की जमानत याचिका कई बार खारिज की गई थी। गत नवंबर में मुंबई हाईकोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

कौन है शीना बोरा और कब हुई हत्या

बता दें कि शीना बोरा इंद्राणी मुखर्जी के पहले पति की बेटी थीं। जिसकी 24 अप्रैल 2012 को गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी और लाश को जला दिया गया था। यह मामला साल 2015 में सामने आया था। शीना बोरा की हत्या सौतेले भाई से प्रेम प्रसंग और संपत्ति विवाद की वजह से हुई थी। दरअसल इंद्राणी मुखर्जी के पति पीटर मुखर्जी की पहली पत्नी से हुए बेटे का नाम राहुल है जिससे शीना का अफेयर चल रहा था। इस बात से इंद्राणी और पीटर दोनों नाखुश थे।25 अगस्त 2015 मुंबई पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी को शीना बोरा हत्याकांड में गिरफ्तार किया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)