Sharmila Tagore: बॉलीवुड की मशहूर और खूबसूरत अभिनेत्री शर्मिला टैगोर इन दिनों एक खास वजह से चर्चा में है। बता दें कि शर्मिला टैगोर अपने बेटे सैफ अली खान के साथ करण जौहर के मशहूर टॉक शो कॉफी विद करण में नजर आई है। इस दौरान शर्मिला टैगोर ने अपनी पर्सनल और प्रोफेश्नल लाइफ को लेकर कई सारी बातें भी की है। इसी के साथ शर्मिला टैगोर ने अपने कैंसर डायग्नोसिस के बारे में भी खुलासा किया है।
Movierulz 2023: इन Websites से फ्री में डाउनलोड होंगी Bollywood, Hollywood और Telugu movies!
Sharmila Tagore ने किया खुलासा
इस शो के दौरान ये पता चला कि, अपने समय की दिग्गज अभिनेता शर्मिला टैगोर करण जौहर ने अपनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में सहायक भूमिका पेशकश की गई थी। होस्ट करण ने खुलासा कि, उन्होंने पहले ये भूमिका शर्मिला को ऑफर की थी लेकिन बाद में शबाना आजमी ने इसे निभाया।
South superstar Ajith’s Bollywood connection and passion for sports
स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थी Sharmila Tagore
शर्मिला टैगोर ने कहा कि, वह उस समय अपने स्वास्थ्य को लेकर चिंतित थीं। इसी के साथ करण जौहर ने बताया कि उनको शर्मिला टैगोर के साथ काम ना कर पाने का काफी अफसोस है। बता दें कि, शबाना ने आलिया की दादी का किरदार फिल्म में निभाया था। करण ने बताया कि शर्मिला टैगोर जी उस वक्त अपने स्वास्थ्य कारणों के चलते हां नहीं कह पाईं। मुझे इसका अफसोस है।
शर्मिला टैगोर ने बताया कि, ‘कोविड-19 चरम पर था। मैंने कोविड का टीका नहीं लगवाया था। मैंने मेरे कैंसर के बाद जोखिम न लेते हुए यह कदम उठाया था।’ बता दें कि करण जौहर का शो कॉफी विद करण सीजन 8 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)