Home फीचर्ड Sharad Purnima : शरद पूर्णिमा पर सोलह कलाओं से युक्त चंद्रमा...

Sharad Purnima : शरद पूर्णिमा पर सोलह कलाओं से युक्त चंद्रमा बरसाएगा अमृत

इंदौरः इस बार शरद पूर्णिमा रविवार को मनाई जा रही है। आज श्रद्धालु महालक्ष्मी की उपासना करेंगे और रात्रि में सोलह कलाओं से पूर्ण होकर चंद्रमा आरोग्य की किरणें बरसाएगा। शरद पूर्णिमा के अवसर पर इंदौर सहित प्रदेश के सभी प्रमुख मंदिरों में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। इंदौर के मालवीय नगर स्थित बर्फानीधाम सहित शहरभर में औषधियुक्त खीर वितरण के आयोजन होंगे। इसके साथ ही महालक्ष्मी की उपासना की जाएगी। शरद पूर्णिमा से ही कार्तिक स्नान की शुरुआत भी होगी।

ये भी पढ़ें..Iran में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन हुआ उग्र, झड़प में दो लोगों की मौत, नीदरलैंड में भी नारेबाजी

ये है शुभ मुहुर्त

स्थानीय ज्योतिर्विदों के अनुसार पूर्णिमा तिथि 9 अक्टूबर को सुबह 3.41 बजे शुरू होकर रात 2 बजकर 24 मिनट तक रहेगी। रविवार को चंद्रोदय शाम 5.58 बजे होगा। सुबह 6.21 से शाम 4.21 बजे तक सर्वार्थसिद्धि योग रहेगा। माना जाता है कि शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा औषधीय गुणों से पूर्ण होकर अमृत की बूंदें बरसाता है। इसलिए छत पर खीर भरे बर्तन रखे जाते हैं और इसका सेवन होता है। साथ ही रातभर मां लक्ष्मी का विशेष पूजन किया जाता है।

1500 लीटर खीर का होगा वितरण

शरद पूर्णिमा पर इंदौर के मालवीयनगर स्थित बर्फानीधाम में औषधीय गुणों वाली 1500 लीटर खीर का वितरण रात 10 बजे से होगा। महामंडलेश्वर भरतदास महाराज का कहना है कि बर्फानीधाम में विगत 30 वर्षों से दमा रोगियों को औषधि युक्त खीर का वितरण किया जा रहा है। खीर वैदिक मंत्रोच्चार से उपचारित की जाती है। रोगियों के लिए पूजन के बाद औषधीय व सामान्य खीर का वितरण भी किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version