Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमनोरंजनखतरनाक बीमारी से जूझ रही शमिता शेट्टी, सर्जरी के लिए अस्पताल में...

खतरनाक बीमारी से जूझ रही शमिता शेट्टी, सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती

Mumbai News : बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) एंडोमेट्रियोसिस (shamita shetty endometriosis) नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं। बीमारी का पता चलते के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया और उनकी सर्जरी भी की गई। दरअसल शमिता ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया, जिसमें वो एंडोमेट्रियोसिस के बारे में बात करती नजर आ रही है।

एंडोमेट्रियोसिस बीमारी से पीड़ित है शमिता 

बता दें कि, एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) एक ऐसा चिकित्सकीय विकार है, जिसमें यूट्रस के अंदर पाए जाने वाले टिश्यू एंडोमेट्रियोसिस टिश्यू की तरह ही बढ़ते हैं और ये टिश्यू गर्भाशय के बाहर बढ़ने लगते हैं। जिससे ज्यादा पीरियड होने के साथ-साथ फर्टिलिटी संबंधी समस्याएं हो सकती हैं। बहन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) द्वारा कैप्चर किए गए वीडियो में शमिता अस्पताल के बिस्तर पर हैं और वह कहती हैं, “क्या व्यू है वाह… क्या हुआ है।”

ये भी पढ़ें: कान फिल्म फेस्टिवल में फिल्म ‘कन्नप्पा’ का टीजर जारी करेंगे विष्णु मांचू

वीडियो के जरिये दी जानकारी  

वीडियो में शमिता ने बताया कि, “मुझे एंडोमेट्रियोसिस है, मुझे तो पता भी नहीं था कि, ये क्या होता है। कृपया सभी महिलाएं गूगल पर एंडोमेट्रियोसिस के बारे में जरूर सर्च करें।(Endometriosis symptoms & treatment) आपका यह जानना जरूरी है कि आखिर यह समस्या क्या है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें