शाजापुर: मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के शुजालपुर थाना क्षेत्र के अकोदिया रोड पर शुक्रवार देर शाम भीषण सड़क हादसा (Shajapur accident) हो गया। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी और सड़क किनारे चल रहे राहगीरों को कुचल दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक घायल हो गया।सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे।
शुजालपुर थाना पुलिस के अनुसार ग्राम खेड़ी नगर निवासी एक ही परिवार के पांच लोग खेत पर काम कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान शुजालपुर-अकोदिया रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से टक्कर के बाद अनियंत्रित ट्रक ने चार लोगों को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे (Shajapur accident) के बाद चालक ट्रक मौके पर ही छोड़कर भाग गया। शुजालपुर एसडीएम सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि हादसे में लीलाबाई (65), अमन बरोलिया (25), उनकी गर्भवती पत्नी वर्षा उमर (23) और उनके भतीजे 12 वर्षीय नैतिक की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें..आज से MP के 70 हजार बिजली कर्मचारी हड़ताल पर, सरकार ने लगाया एस्मा
हादसे में राहुल नाम का युवक घायल हो गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे (Shajapur accident) के बाद मौके पर भारी भीड़ लग गई। पुलिस और प्रशासन ने मामले को शांत कराया। ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि हादसे से गुस्साए लोगों ने ट्रक में आग लगाने की भी कोशिश की। शाजापुर कलेक्टर किशोर कान्याल ने कहा कि हादसा बेहद दुखद है। पुलिस, प्रशासन और मेडिकल टीम काम कर रही है। हम इस मामले में नियमानुसार वित्तीय सहायता भी प्रदान कर रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)