Madhya Pradesh News : छतरपुर में थाने पर पथराव करने वाला मुख्य आरोपी शहजाद गिरफ्तार

18
mp-news

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले की पुलिस कोतवाली पर हुए पथराव के मुख्य आरोपी हाजी शहजाद अली को मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, आरोपी पिछले सात दिनों से फरार चल रहा था। बता दें, छतरपुर में बीते 21 अगस्त को भीड़ ने पुलिस कोतवाली पर हमला कर दिया था। इस हमले में थाना प्रभारी सहित पुलिस जवान घायल हुए थे। वहीं इस मामले में पुलिस ने 46 लोगों को चिह्नित किया था जबकि 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। वहीं पुलिस ने शहजाद अली पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी 

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने बताया कि, आरोपी हाजी शहजाद अली को गिरफ्तार कर लिया गया है और आरोपी के खिलाफ आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि, आरोपी घटना के बाद से फरार था और अलग-अलग जगहों पर था। वहीं इससे पहले पुलिस मामले में 37 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी थी।

बता दें, शहजाद अली के आलीशान मकान पर घटना के बाद ही बुलडोजर चलाया गया था। इस निर्माण पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया। अन्य आरोपियों पर भी पुलिस तथा प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें: वंदे भारत ट्रेन को पलटाने की बड़ी साजिश ! पटरी पर रखी गई थी ऐसी चीज, FIR दर्ज 

Madhya Pradesh News 

ज्ञात हो कि, महाराष्ट्र में पैगंबर साहब के खिलाफ की गई कथित टिप्पणी के विरोध में बड़ी संख्या में लोग 21 अगस्त की दोपहर सड़कों पर उतरे और छतरपुर की कोतवाली में ज्ञापन देने पहुंचे। इसी दौरान ज्ञापन देने गए लोगों के साथ मौजूद भीड़ में से शरारती तत्वों ने पुलिस थाने पर पथराव कर दिया। इस पथराव में जहां पुलिस बल के कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए, वहीं थाना प्रभारी के अलावा पुलिस जवान भी घायल हुए। पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज करने के साथ आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)