कस्टम टीम ने शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोका, वसूला 17 लाख रुपये जुर्माना

66

मुंबईः सीमा शुल्क विभाग (कस्टम) की टीम ने फिल्म एक्टर शाहरुख खान को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक कर एक घंटे पूछताछ की। इसके बाद दुबई से लाई गई कीमती घड़ियों का तकरीबन 17 लाख रुपये सीमा शुल्क भरने के बाद उन्हें एयरपोर्ट से घर जाने दिया गया। हालांकि शाहरुख खान ने इस दौरान कस्टम विभाग की छानबीन में सहयोग दिया।

शाहरुख खान अपनी टीम के साथ दुबई में एक अवार्ड शो के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निजी चार्टर से गए थे। इसी निजी चार्टर विमान से लौटने पर उन्हें सीमा शुल्क विभाग की टीम ने शनिवार को रोक लिया और उनके सामान की तलाशी लेना शुरू कर दिया। जांच के दौरान शाहरुख खान और उनकी टीम के बैग में बबून और जुर्बक घड़ी, रोलेक्स घडियों के 6 बक्से, स्पिरिट ब्रांड की घड़ी, ऐप्पल सीरीज की घडियां मिलीं।

ये भी पढ़ें..Gujarat: चुनाव से पहले ATS और GST की बड़ी कार्रवाई, एक…

इन घड़ियों का सीमा शुल्क नहीं अदा किया गया था। इसलिए कस्टम विभाग ने इस बारे में शाहरुख खान से पूछताछ की। इसके बाद शाहरुख खान ने इन घड़ियों के लिए तकरीबन 17 लाख रुपये का जुर्माना सहित सीमा शुल्क अदा कर दिया। उसके बाद कस्टम विभाग ने शाहरुख खान, उनकी मैनेजर पूजा ददलानी और टीम के अन्य सदस्यों को एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…