Home उत्तर प्रदेश यूपी के शाहजहांपुर में गर्रा पुल हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची...

यूपी के शाहजहांपुर में गर्रा पुल हादसे में मृतकों की संख्या पहुंची 11

Death toll reaches 11 in Garra bridge accident

 

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शनिवार दोपहर को गर्रा पुल पर बैक करते हुए ट्रैक्टर-ट्राली रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी। हादसे में अब तक मृतकों की संख्या 11 हो गई है और 24 से अधिक लोग घायल हैं। कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और मंडलायुक्त ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बताया कि थाना तिलहर क्षेत्र के गांव सौनोरा अजमतपुर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन हो रहा था। गांव की महिलाएं, बच्चे व अन्य श्रद्धालु शनिवार को दो ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर गर्रा नदी से कलश यात्रा के लिए जल भरने गए थे। ट्रैक्टर ट्राली पर करीब 40 लोग सवार थे। पुल पर मोड़ते वक्त अचानक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे रेत में जा गिरी।

ट्रैक्टर ट्राली पर सवार सभी लोग नीचे दब गए, जिससे चीख-पुकार मच गया। हादसे को देखकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने राहत बचाव करते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे फंसे लोगों को बाहर निकालकर तिलहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

डॉक्टरों ने 11 लोगों को मृत घोषित किया है, जिसमें सौनोरा अजमतपुर निवासी पुष्पा देवी (50), साजन तिवारी (16), कल्लू(15), गोलू (10), अंशिका (18), काजल देवी (15), रालू (10), रूपवती (60), शिवानी (20), अमित (18) और लक्ष्य (07) है। घायलों में नीलम देवी (35), नेहा (21), परविंदर, सोनू, राजू (12), झंडू (36), ब्रह्मजीत (19), मुकेश (18), कोमल (20), अनुपम (20), प्रियांशु (10), अवंतिका (07), सूरज (10), प्रिंस (04), पुष्पा, आर्यान्श (07), सत्यम (16), तरुण (11),अमन प्रताप (32) आदि लोग शामिल है, जिनका इलाज चल रहा है।

घटना की जानकारी मिलने पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व अन्य नेताओं ने घायलों का हाल जाना। उन्होंने कहा कि यह हादसा काफी दुखद है, इसमें 11 लोगों की मौत हुई है और 24 से अधिक घायल है। हादसा को लेकर मामले जांच की कराई जाएगी। इससे पहले मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल,अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन पीसी मीना,पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह आदि भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों को हालचाल लिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी शाहजहांपुर के हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को प्रति मृतक दो लाख एवं गंभीर घायलों को पचास हज़ार की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version