Shah Rukh Khan, Dunki: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म डंकी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। डंकी में तापसी पन्नू और विक्की कौशल भी लीड रोल में नजर आए हैं। इस साल रिलीज होने वाली ये शाहरुख खान की तीसरी फिल्म है। जिसको लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि ये बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है। इस साल शाहरुख खान पठान और जवान के साथ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर चुके हैं। डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है, बता दें कि हिरानी और शाहरूख पहली बार एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म डंकी की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई है जिसको काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
Salaar vs Dunki: क्रिसमस के क्लैश में किस फिल्म को मिलेगी सबसे ज्यादा स्क्रीन्स
Shahrukh Khan ने Dunki का किया रिव्यू
इसी बीच शाहरुख खान दुबई पहुंचे हैं और यहां पर अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। डंकी के प्रमोशन के दौरान शाहरुख खान ने कई खुलासे किए है। शाहरूख खान ने खुद ही डंअपनी फिल्म का रिव्यू कर डाला है। शाहरुख खान ने एक प्रमोशन इवेंट के दौरान बताया कि, ये फिल्म कैसी रहने वाली है। अभिनेता ने कहा कि, मुझे नहीं लगता है कि, राजकुमार हिरानी ने पहले कभी ऐसी फिल्म बनाई होगी। किंग खान ने कहा कि, इस फिल्म में एक्शन भी है और लव स्टोरी भी है। जो पहले उनकी फिल्मों में देखने को नहीं मिला है। साथ ही शाहरूख खान ने उम्मीद जताई है कि, ये फिल्म आपके दिल को छू जाएगी।
फिल्म Dunki की रिलीज से पहले मां वैष्णो देवी के मंदिर पहुंचे Shahrukh Khan, वायरल हुआ वीडियो
Dunki की Salaar से होगी टक्कर
अगर हम बात करें फिल्म डंकी की तो इसमें शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, बोमन ईरानी और विक्की कौशल लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म इसी 21 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने जा रही हैं। डंकी की टक्कर बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म ‘सालार’ से होगी। हालांकि अब ये देखना है कि डंकी को दर्शक कितना पसंद करते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)