Home अन्य क्राइम स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 लड़कियों...

स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट, 5 लड़कियों सहित 8 गिरफ्तार

सोनीपतः कुंडली थाना क्षेत्र के टीडीआई मॉल में मंगलवार को स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान अनैतिक कृत्य करने के आरोप में पांच युवतियों व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। डीएसपी लॉ एडं ऑर्डर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों को यहां पर अनैतिक कार्य किए जाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने स्पा सेंटर संचालक की तलाश शुरू कर दी है।

दिल्ली क्षेत्र से सटे कुंडली में अधिकारियों को स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य होने की सूचना मिली थी। जिस पर डीएसपी वीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापा मार कार्रवाई की। पुलिस ने टीडीआई मॉल स्थित स्पा सेंटर में अनैतिक कार्य करने के आरोप में पांच युवतियों और तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवतियां दिल्ली निवासी हैं। युवक सोनीपत व दिल्ली के हैं। पुलिस ने दिल्ली निवासी पंकज, सोनीपत निवासी हन्नी व दीपक को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ेंः-अब संगरूर में भाजपा के धरने के समानांतर किसानों ने लगाया धरना  

युवतियों व युवकों को अदालत में पेश किया गया, जहां उन्हें जमानत मिल गई। कुंडली थाना क्षेत्र के दो मॉल में 11 माह के दौरान सात स्पा सेंटर में अनैतिक कृत्य पकड़ा गया है। पुलिस ने सबसे पहले 10 अगस्त, 2020 को कुंडली के पारकर मॉल स्थित स्पा सेंटर से आठ युवतियों व चार युवकों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद 11 नवंबर, 2020 को एक साथ पॉरकर मॉल में पांच स्पा सेंटर पर छापा मारा गया था। वहां से 27 युवतियों व 17 युवकों को गिरफ्तार किया गया था।

Exit mobile version