Home देश हिमाचल में कड़ाके की ठंड से जम गए प्राकृतिक जलस्त्रोत, मौसम विभाग...

हिमाचल में कड़ाके की ठंड से जम गए प्राकृतिक जलस्त्रोत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है। राज्य के 07 शहरों का पारा जमाव बिंदु से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भीषण शीतलहर जारी रहने का येलो अलर्ट जारी किया है। कबायली इलाकों में ठंड के कहर से प्राकृतिक जलस्रोतों का पानी बर्फ में तब्दील हो चुका है, जिससे लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इसी तरह मैदानी हिस्सों में दोपहर तक घना कोहरा लोगों की मुसीबतें बढ़ा रहा है। ठंड से फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं हैं।

सोमवार की सुबह लाहौल-स्पीति जिले का कुकुमसेरी राज्य में सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान -8.4 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके अलावा केलांग में न्यूनतम तापमान -7.8 डिग्री, कल्पा में -4.8 डिग्री, मनाली में -3 डिग्री, रिकांगपिओ में -2.1 डिग्री, सियोबाग में -1 डिग्री, नारकंडा में -0.9 डिग्री, सराहन में शून्य डिग्री, भुंतर में 0.2 डिग्री, कुफरी में 0.6 डिग्री, डल्हौजी में 0.8 डिग्री, शिमला शहर में 1.2 डिग्री, सोलन में 2, पालमपुर में 2.5, जुब्बड़हट्टी में 3, मंडी में 3.4, ऊना में 3.7, सुंदरनगर में 3.8, धर्मशाला में 5.2 और कांगड़ा में 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है।

ये भी पढ़ें..मध्य प्रदेश में शीतलहर का कहर, पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से लोगों का हुआ हाल बेहाल

18 व 19 जनवरी को बर्फबारी की संभावना-

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि 17 जनवरी को मौसम साफ रहेगा, लेकिन 18 व 19 जनवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। 20 जनवरी को मौसम के फिर साफ रहने के आसार हैं। राज्य के पर्वतीय इलाकों में 13 और 14 जनवरी को बर्फबारी हुई थी। कुल्लू, शिमला, चम्बा, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। बर्फबारी के कारण इन क्षेत्रों में सैकड़ों सड़कें और ट्रांसफार्मर बंद होने से परिवहन व्यवस्था चरमराने के साथ बिजली गुल होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। प्रशासन सड़कों की बहाली और ट्रांसफामरों को दुरुस्त करने में जुटा है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक सोमवार सुबह तक राज्य में 178 सड़कें और 05 ट्रांसफामर बंद हैं। अकेले लाहौल-स्पीति जिले में 132 सड़कें बाधित हैं। लोकनिर्माण विभाग ने आज शाम तक अधिकतर सड़कों को बहाल करने का दावा किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version