Home उत्तर प्रदेश UP IAS Transfer: यूपी में सात आईएएस अफसरों का तबादला, बदले गये...

UP IAS Transfer: यूपी में सात आईएएस अफसरों का तबादला, बदले गये चार जिलों के डीएम

IAS-Transfer-in-up

UP IAS Transfer: लखनऊः प्रदेश में सुशासन कायम करने के दावे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्शन मोड में चल रहे हैं। बीते दिन यूपी के सभी जिलों के जिलाधिकारी समेत अन्य बड़े अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री की सख्ती देखने को मिली।

इसी क्रम में बैठक के दूसरे दिन यूपी के चार जिलों के जिलाधिकारी व तीन अन्य अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। शासन स्तर पर रविवार को प्रदेश के 7 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया गया है। आदेश के अनुसार, प्रतापगढ़ फतेहपुर, रायबरेली, कासगंज, प्रतापगढ़ के जिलाधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है।

नियुक्ति विभाग के प्रवक्ता के अनुसार रायबरेली की डीएम माला श्रीवास्तव को निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। कासंगज की जिलाधिकारी हर्षिता माथुर को रायबरेली के नया डीएम बनाया गया है। संयुक्त राज्य निर्वाचन आयुक्त लखनऊ सुधा वर्मा को कासगंज का डीएम बनाया गया है। प्रतापगढ़ के डीएम प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-CM योगी की चेतावनी, बहन-बेटी से की छेड़छाड़ तो अगले चौराहे…

वहीं संजीव रंजन को प्रतापगढ़ डीएम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्री रंजन अभी तक डीएम सिद्धार्थनगर के पद पर तैनात थे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण पवन अग्रवाल को सिद्धार्थनगर का जिलाधिकारी बनाया गया है। संभागीय खाद्य नियंत्रक गोरखपुर तथा विशेष कार्याधिकारी औद्योगिक विकास प्राधिकरण गोरखपुर अनुज मलिक को मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण के पद की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version