Home अन्य क्राइम चार चौकीदारों की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ...

चार चौकीदारों की हत्या करने वाला सीरियल किलर गिरफ्तार, पूछताछ में हुआ ये बड़ा खुलासा

arrest_265

भोपालः मध्य प्रदेश के सागर शहर में चार चौकीदारों की हत्या करने वाले सीरियल किलर को पुलिस ने गुरुवार की रात भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी से पहले आरोपित ने भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र में एक मार्बल की दुकान के चौकीदार की भी हत्या कर दी। उसके मोबाइल की लोकेशन के आधार पर सागर पुलिस ने उसे देर रात गिरफ्तार किया और अपने साथ सागर ले गई।

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि सागर में सीरियल अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने आरोपित को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने भोपाल में भी चौकीदार की हत्या करना स्वीकार किया है। उन्होंने पूरे मामले का खुलासा करने और आरोपित की गिरफ्तारी पर पूरी पुलिस टीम को बधाई दी है।

गौरतलब है कि सागर में मकरोनिया थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन ब्रिज के चौकीदार 58 वर्षीय उत्तम रजक की एक मई 2022 को हत्या हुई थी। अज्ञात हमलावर ने उसके सिर पर डंडों से हमला कर वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद 27 और 28 अगस्त को सागर के कैंट थाना क्षेत्र में दो चौकीदारों और 30 अगस्त को तीसरे चौकीदार की हत्या हुई थी। चारों वारदातों में चौकीदारों की हत्या का तरीका एक जैसा था। हमलावर ने उनकी सिर पर पत्थर पटक कर या अन्य किसी वस्तु से गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या की थी। इसके बाद पुलिस ने सीरियल किलिंग की आशंका जताते हुए जांच शुरू की। एक दिन पहले यानी गुरुवार को ही सागर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध को चिन्हित कर उसका स्कैच जारी किया था। वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मामले में सागर पुलिस को सभी स्तर पर पड़ताल कर जल्द हत्याओं की गुत्थी सुलझाने के आदेश दिए थे।

सागर पुलिस चारों चौकीदारों की हत्या के मामले में आरोपित की तलाश कर रही थी। इसमें मोबाइल फोन को भी ट्रैकिंग पर लिया गया था। मोबाइल फोन की लोकेशन सागर पुलिस को गुरुवार को भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र में लालघाटी के पास मिल रही थी। इसी लोकेशन के आधार पर सागर पुलिस गुरुवार शाम को भोपाल के लिए रवाना हुई और देर रात को आरोपित को पुलिस ने भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र के लालघाटी इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर सागर ले गई है।

यह भी पढ़ेंः-LLC 2022: सहवाग बने गुजरात जाएंट्स के कप्तान, गंभीर के हाथ…

बताया गया है कि पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर सागर ले जा रही थी तो रास्ते में उसने पुलिस को बताया कि उसने गुरुवार रात ही भोपाल में लालघाटी क्षेत्र में एक मार्बल दुकान के चौकीदार की भी हत्या कर दी है। इस सूचना के बाद सागर पुलिस ने भोपाल के खजूरी थाना पुलिस को सूचित किया। सूचना पर खजूरी थाना पुलिस मार्बल दुकान पर पहुंची, जहां चौकीदार मृत पाया गया। पुलिस ने चौकीदार का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। खजूरी थाना पुलिस ने भी आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version