Home मनोरंजन नहीं बनेगा ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल ! डायरेक्टर कबीर खान ने बताई...

नहीं बनेगा ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल ! डायरेक्टर कबीर खान ने बताई वजह

bajrangi-bhaijaan

Mumbai: सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘Bajrangi Bhaijaan‘ को डायरेक्ट करने वाले कबीर खान ने इस मूवी के सीक्वल को लेकर कहा है कि, हर ब्लॉकबस्टर फिल्म को सीक्वल की जरूरत नहीं होती है।

सीक्वल को लेकर कही ये बात    

इसके साथ ही कबीर खान ने कहा कि, फिल्म का सीक्वल तभी बनाया जाना चाहिए, जब कोई अच्छी कहानी मिले और उसे आगे बढ़ाया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि, “बिल्कुल नहीं। मैं यह कहने वाला पहला व्यक्ति हूं कि, हर ब्लॉकबस्टर फिल्म को सीक्वल की जरूरत नहीं होती। यही कारण है कि, मैंने अपने फिल्मी करियर में सीक्वल नहीं बनाए हैं।”

फिल्म निर्माता कबीर खान ने कहा कि, उन्हें कई बार अपनी लोकप्रिय फिल्मों के सीक्वल बनाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा, “जब भी मेरी कोई सफल फिल्म आई है तो लोगों ने कहा है कि, इस फिल्म का सीक्वल बना लो। फिल्म न्यूयॉर्क, टाइगर और बजरंगी भाईजान के बाद मुझसे ऐसा कहा गया। लेकिन, मैंने कभी ऐसा नहीं किया। इसलिए, मैं यह कहने वाला पहला शख्स हूं कि सिर्फ इसलिए कि कोई फिल्म सफल फिल्म है, तो उसका सीक्वल नहीं बनाया जाना चाहिए।”

ये भी पढ़ें: Sara Ali Khan ने भाई इब्राहिम और जेह को बांधी राखी, शेयर किया फोटो

वहीं फिल्म निर्माता कबीर ने कहा कि, उन्होंने कभी नहीं बोला है कि वे Bajrangi Bhaijaan के सीक्वल पर काम कर रहे हैं। मैंने बस इतना कहा है कि हां, शायद कभी-कभी एक अच्छी स्क्रिप्ट सामने आती है जो ‘बजरंगी’ का सीक्वल बनने के योग्य है। फिर मैं इसे करना पसंद करूंगा। लेकिन, सिर्फ इसलिए नहीं कि, यह इंडस्ट्री की सबसे सफल फिल्मों में से एक है, इसलिए इसके सीक्वल की जरूरत है।

बता दें, साल 2015 में फिल्म बजरंगी भाईजान रिलीज हुई थी। यह वर्तमान में सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और चौथी सबसे अधिक कमाई करने वाली हिंदी फिल्म है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version