लखनऊः उत्तर प्रदेश के बरेली जनपद के बहेड़ी थाना क्षेत्र में दो दोस्तों के शव मिलने से सनसनी फैल गई। दोनों युवकों की गोली लगने से मौत हुई है। एक का शव धान के खेत में तो दूसरे का शव सड़क किनारे झाड़ियों में मिला है। पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त कर ली है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब जांच पड़ताल में जुट गई है कि दोनों मौतों का रहस्य क्या है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक आपस में अच्छे दोस्त थे और मोटरसाइकिल से दो अक्टूबर को घूमने निकले थे, लेकिन घर वापस नहीं पहुंचे। जिसके बाद रविवार को दोनों के शव मिले हैं। दो दोस्तों की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। शव देखकर ऐसा लग रहा है कि पहले एक युवक की हत्या की गई, फिर दूसरे ने भागकर जान बचाई और बदमाशों ने उसे भी भागकर गोली मार कर मार डाला।
यह भी पढ़ें-जू. शूटिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप: भारतीय महिला स्कीट टीम ने जीता स्वर्ण
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि थाना बहेड़ी के अंतर्गत राजेश कुमार सिंह उर्फ बब्लू का शव बरामद हुआ है। जिनके फायर आर्म इंजरी है। कुछ दूरी पर रोहिताश का शव मिला है जिनके पास तमंचा बरामद हुआ है और कनपटी पर गोली लगी है। प्रथम दृष्टया लग रहा है कि एक व्यक्ति ने दूसरे को मारने के बाद आत्महत्या कर ली है। पुलिस के द्वारा शव को पंचायतनामा भर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)