Home अन्य क्राइम OLX पर बुक बेचना पड़ा महंगा, क्यूआर कोड स्कैन करा उड़ाए 1...

OLX पर बुक बेचना पड़ा महंगा, क्यूआर कोड स्कैन करा उड़ाए 1 लाख 85 हजार

 

QR code

झज्जरः बहादुरगढ़ शहर के लाइनपार क्षेत्र की निवासी एक युवती को ओएलएक्स पर बुक बेचना महंगा पड़ गया। किसी शातिर ठग ने उससे बुक खरीदने के नाम पर खाते की डिटेल ली। फिर 100-100 रुपये भेजकर उसका विश्वास जीता। बाद में अलग-अलग क्यूआर कोड भेजकर उसे स्कैन करवाकर युवती के खाते से चार बार ट्रांजेक्शन कर एक लाख 85 हजार 911 रुपये उड़ा लिए। पीडि़ता ने इसकी शिकायत साइबर थाना पुलिस को दी है। पुलिस ने गुरुवार को मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

लाइनपार की गली नंबर दो निवासी शिवानी पुत्री रविंद्र ने बताया कि वह ओएलएक्स पर किताब बेच रही थी। गत 18 मार्च को उसके पास किताब खरीदने के लिए एक कॉल आया। कॉलर ने बताया कि वह विकास नगर से बोल रहा है। उसने खाते की डिटेल मांगी तो मैंने देने से मना कर दिया। उसने कहा कि वह सारा पैसा दे देगा और अभी पेमेंट कर देगा। किताब अगले दिन सुबह ले जाएगा। इस पर उसने अपना खाता दे दिया और कॉलर ने विश्वास दिलाने के लिए पहले उसके खाते में 100-100 रुपये डाल दिए।

फिर उसने 3100 रुपये भेजने के लिए एक क्यूआर कोड भेजा। जिसे स्कैन करते ही उसके खाते से 3100 रुपये कट गए। ऐसा करने पर कॉलर ने उसके पास बार-बार क्यूआर कोड भेजे और उसने अपने पैसे वापस लेने के लिए बार-बार अनजाने में स्कैन कर लिया। इस पर उसके खाते से 93 हजार रुपये कट गए तथा बाद में दो बार आइएमपीसी की ट्रांजेक्शन से 49 हजार 905 व 43 हजार पांच रुपये कट गए। इस तरह उसके खाते से कुल मिलाकर एक लाख 85 हजार 911 रुपये शातिर ने उड़ा लिए।

ठगी की शिार हुई शिवानी ने साइबर थाना पुलिस को शिकायत देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने तथा उसके पैसे वापस दिलाने की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा साइबर अपराध के बारे में लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। यह भी बताया जा रहा है कि वे किसी अंजान व्यक्ति की काल को रिसीव न करें। साथ ही किसी ऐसे लिंक को न खोले और क्यूआर कोड को स्कैन न करें। शातिर ठग इनसे आपके खाते से राशि उड़ा लेंगे, मगर आमजन पुलिस की इन बातों को गंभीरता से न लेकर ठगी का शिकार हो रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version