Home उत्तर प्रदेश प्रेमी के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा, अब महिला के पति...

प्रेमी के लिए पाकिस्तान से भारत आई सीमा, अब महिला के पति ने मोदी सरकार से लगाई ये गुहार

seema-sachin

ग्रेटर नोएडाः पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और उसके भारतीय प्रेमी सचिन (seema-sachin) को जमानत मिल गई है। दोनों घर पहुंच गए हैं। सीमा ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया से गुहार लगाई है कि उसे वापस पाकिस्तान नहीं जाना है। उसे भारत में ही रहना है और सचिन से शादी करनी है। सरकार उसकी मदद करे। दूसरी तरफ उसके पति ने एक वीडियो मैसेज के जरिए प्रधानमंत्री मोदी से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी और बच्चे वापस पाकिस्तान भिजवाए जाएं।

महिला के पति गुलाम हैदर का वीडियो आया सामने

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर ने एक वीडियो संदेश के जरिए मोदी सरकार से अपील की है कि उनके बच्चों और उनकी पत्नी को धोखा दिया गया है। उसने सरकार से अपील की है कि उसकी पत्नी और बच्चों को वापस पाकिस्तान भिजवाया जाए। गुलाम हैदर का कहना है कि पब्जी गेम के जरिए उसके परिवार को जहनी मरीज बनाया गया है। मेरी पत्नी से उसका घर बिकवा कर भारत बुलाया गया है। उसने अपने वीडियो संदेश में कहा है कि मैं मीडिया का बहुत शुक्रगुजार हूं, जिनके जरिए मुझे पता चला कि मेरी पत्नी और बच्चे भारत पहुंच गए हैं। मेरी सरकार से अपील है कि मेरी पत्नी और बच्चों को जल्द से जल्द वापस पाकिस्तान भिजवाया जाए।

ये भी पढ़ें..कांग्रेस बाहुबल की जगह करे बुद्धिबल का प्रयोग, विधानसभा सत्र को लेकर बोले नरोत्तम मिश्रा

दूसरी तरफ अपने भारतीय प्रेमी के साथ रह रही सीमा हैदर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उसे पाकिस्तान दोबारा नहीं जाना। उसे अब सचिन के साथ ही रहना है और उसके साथ ही शादी करनी है। उन्होंने बताया कि भारत में उनके साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया और जो सम्मान उन्हें मिला, वह पाकिस्तान में नहीं मिलता. सरकार से अनुरोध है कि उन्हें यहीं रहने दिया जाए और वापस न भेजा जाए।’ उसका वहां कोई भविष्य नहीं है।

सचिन-सीमा ने पशुपतिनाथ मंदिर में की शादी

सचिन ने मीडिया से बातचीत में यह भी बताया है कि सीमा और उन्होंने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में शादी की थी। अब यहीं पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी करना चाहते हैं। अगर कोई दिक्कत होगी तो हम कोर्ट मैरिज भी कर लेंगे। उन्होंने सरकार से उन्हें सीमा पर ही रहने देने की भी अपील की है। उन्होंने सीमा से गंगा स्नान करने को कहा। उन्होंने कहा कि सीमा अब हिंदू बन गई हैं। वह पूजा-पाठ भी करती है, इसलिए दोनों साथ रहेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version