मुंबईः एक्ट्रेस रश्मि देसाई अपने बेहतरीन अदायगी और किलर लुक के दम पर अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ‘उतरन’ फेम रश्मि देसाई इंडियन हो या फिर वेस्टर्न। हर लुक में सोशल मीडिया पर आग लगा देती है। हाल ही उन्होंने साड़ी पहन गुड़ी पड़वा पर्व मनाया। रश्मि देसाई ने इसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। तस्वीरों में एक्ट्रेस का मराठी लुक देख फैंस की निगाहें नहीं हट रही हैं।
ये भी पढ़ें..Kangana Ranaut Birthday: कंगना रनौत हर माह कमाती हैं करोड़ों रुपए,…
एक्ट्रेस रश्मि देसाई के अभिनय की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरूआत में कई भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। साल 2006 में रश्मि ने टीवी सीरियल ‘रावण’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई शोज में नजर आईं लेकिन कलर्स के शो ‘उतरन’ में तपस्या के किरदार ने रश्मि को फेमस कर दिया था। वह दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ ‘दिल से दिल तक’ शो में नजर आ चुकी हैं। रश्मि के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो उन्हें सीरियल उतरन के को-स्टार नंदीश संधू से प्यार हुआ था। साल 2012 में दोनों ने शादी भी कर ली थी। हालांकि उनकी शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकी और शादी के चार साल बाद दोनों का तलाक हो गया। तब से रश्मि देसाई सिंगल ही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)