मुंबईः एक्ट्रेस उर्फी जावेद चर्चा में न रहें ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं हो सकता। वह अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेंस के लिए जानीं जाती हैं। बोल्ड और हाॅट ड्रेस पहनने के चलते कई बार उर्फी को लोगों की कड़वी बातें भी सुननी पड़ती है, लेकिन एक्ट्रेस को उनकी बातों का कोई भी असर नहीं पड़ता और उनकी उनकी बातों का जवाब फिर से और भी हाॅट ड्रेस पहनकर देती हैं।
कभी चाबी, कभी टेप, कभी कांच तो कभी शंख से बनी ड्रेस पहनने के बाद इस बार उर्फी ने कुछ ऐसी ड्रेस पहनीं कि देखने वाले हैरान रह गये। उर्फी जावेद को एक बार फिर अतरंगी ड्रेस में पैपराजी के कैमरों ने ढूंढ ही लिया। इस बार उर्फी ग्रीन कलर के नेट की ड्रेस में नजर आयीं। खास बात यह रही कि इस दौरान उर्फी ने नेट का ट्रांसपेरेंट मास्क भी लगा रखा था। सोशल मीडिया पर उर्फी के इस ड्रेस की वीडियो तेजी से वायरल हो रही है और हमेशा की तरह वह एक बार फिर ट्रोल हो रहीं हैं।
ये भी पढ़ें..बेटी देवी के साथ सुकून भरे पल बिताते नजर आए करण,…
एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि इससे अच्छा तो गिरगिट लगता है। वहीं एक अन्य यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि इसको प्लीज बैन करो। एक और यूजर ने लिखा कि मच्छरदानी पहनकर निकल गयी। एक अन्य ने लिखा-बस करो दीदी। एक्ट्रेस उर्फी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह इन दिनों स्प्लिट्सविला शो में नजर आ रही हैं। इसके अलावा वह कई टीवी सीरियल में भी अभिनय कर चुकी हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)