Home उत्तर प्रदेश देव दीपावली पर काशी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, चप्पे-चप्पे पर रहेंगी पुलिस...

देव दीपावली पर काशी में सुरक्षा व्यवस्था सख्त, चप्पे-चप्पे पर रहेंगी पुलिस की नजर

वाराणसीः देव दीपावली पर्व पर गंगा घाटोंं पर उमड़ने वाली भीड़ की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है। गुरूवार को पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के नेतृत्व में पुलिस अफसरों ने राजघाट, भदउं चुंगी सहित डोमरी हेलीपैड का भौतिक निरीक्षण किया गया। पुलिस कर्मियों की ड्यूटी को लेकर यातायात विभाग के सभागार में ब्रीफिंग भी हुईं।पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के निर्देश पर गंगाघाट के साथ पूरे शहर की सुरक्षा अभेद्य होगी। गंगा किनारे के होटल, लॉज, गेस्ट हाउस और रेस्टोरेंट को भी अफसरों ने खंगाल डाला।

ये भी पढ़ें..धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने पर भड़के हिन्दूवादी संगठन, थाने में दी तहरीर

अस्सी घाट से लेकर राजघाट तक चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। गंगा में पुलिस और एनडीआरएफ तो घाटों पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। अफसरों के अनुसार गंगा घाटों और भीड़भाड़ वाले स्थानों की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी। पर्व पर गंगा में बाहरी नावों को भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पर्व के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए अपर पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय सुभाष चंद्र दुबे ने अभेद्य सुरक्षा का खाका खींच दिया है। लाखों की भीड़ को देखते हुए गंगा घाटों पर अतिरिक्त पुलिस बल और चार प्लाटून पीएसी की तैनाती की जायेगी।

शहर के भीड़ भरे इलाके में संबंधित सर्किल के एसीपी और थानेदार भी फोर्स के साथ गश्त करेंगे। दीये जलाने के साथ गंगा में किसी भी तरह के हादसे से बचाव के लिए एनडीआएफ के संग समन्वय स्थापित कर फोर्स नावों पर सुरक्षा उपकरणों, रिवर पेट्रोलिंग पार्टी, गोताखोर व रिवर रेस्क्यू ऑपरेशन के विशेषज्ञों के साथ मौजूद रहेगी। जिला प्रशासन ने नाविकों को नोटिस जारी करते हुए सख्त हिदायत दिया है कि क्षमता से अधिक यात्रियों को न बैठाएं और सुरक्षा उपकरण नाव में मौजूद रहे। घाटों पर भीड़ की ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी और रूट भी प्रतिबंधित रहेगा। उधर,पर्व पर शहर में वीवीआईपी आगमन को देख तय किये गये हेलीकॉप्टर के लैंडिंग स्थल पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version