कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कालीघाट स्थित आवास पर तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं को धत्ता बताकर एक व्यक्ति के कमीज में रॉड छुपाकर घुसपैठ की घटना से प्रशासन सतर्क है। इसीलिए आगामी 21 जुलाई को शहीद दिवस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधन करने वाली तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। कोलकाता पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया है कि शहीद दिवस कार्यक्रम में केवल ममता बनर्जी के लिए अलग से गेट बनाया जा रहा है।
धर्मतल्ला में आयोजित होने वाले पार्टी के इस सबसे बड़े कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राज्य भर से तृणमूल कार्यकर्ता और समर्थक कोलकाता पहुंचेंगे। उनके लिए साल्ट लेक के सेंट्रल पार्क और कसबा के गीतांजलि स्टेडियम में ठहरने की व्यवस्था की गई थी।
यह भी पढ़ेंः-Monsoon Session: GST और महंगाई के खिलाफ विपक्ष का जबरदस्त हंगामा,…
अभिषेक बनर्जी सोमवार को तैयारी देखने गीतांजलि स्टेडियम पहुंचे थे। तृणमूल के मुताबिक, करीब 20 हजार लोगों को गीतांजलि स्टेडियम में ठहराया जाना है। 21 जुलाई के मौके पर अलीपुर में कालीघाट के घर से जिस सड़क से मुख्यमंत्री का काफिला जाएगा, उसके दोनों किनारों को सजाया गया है। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने एहतियात के तौर पर कोलकाता की कई सड़कों को पूरे दिन के लिए वन-वे घोषित कर दिया है। इसके अलावा कार्यक्रम स्थल पर वॉच टावर लगाए गए हैं। कोलकाता पुलिस की सभी शाखाओं के डीसी को कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)