Home उत्तर प्रदेश Sanjeev Jeeva की हत्या के बाद Jhansi कोर्ट में बढ़ी सुरक्षा, पुलिस...

Sanjeev Jeeva की हत्या के बाद Jhansi कोर्ट में बढ़ी सुरक्षा, पुलिस अलर्ट

jhansi-court

झांसी : लखनऊ की अदालत में गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या के बाद जिला अधिवक्ता संघ और प्रशासन ने काले कोट पहने वकीलों और कानून के छात्रों के अलावा अन्य लोगों के अदालत परिसर में प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है. अगर आप काला कोट पहने पकड़े गए तो परेशानी हो सकती है। अगर आप पेशे से वकील नहीं हैं और कोर्ट में आते-जाते रहते हैं तो ये जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

झांसी जिला न्यायालय में सुबह से ही पुलिस अलर्ट मोड में नजर आई। कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जज के परिसर में प्रवेश से पहले वकीलों और वादकारियों की चेकिंग भी की गई। बुधवार को लखनऊ कोर्ट की घटना को देखते हुए एएसपी अंजलि विश्वकर्मा व सीओ सिटी राजेश राय सहित अन्य पुलिस अधिकारी कोर्ट परिसर पहुंचे और सुबह से ही झांसी कोर्ट में सुरक्षा का जायजा लिया। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर शुक्ला व महासचिव केपी श्रीवास्तव ने भी कोर्ट में लगे लाउडस्पीकर के जरिए ऐलान किया कि वकीलों के अलावा अन्य लोग काला कोट पहनकर न आएं।

यह भी पढ़ेंः-गैंगस्टर Sanjeev Jeeva का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, मैग्नम अल्फा रिवॉल्वर से हुई थी हत्या

एसएसपी राजेश एस ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा नोडल एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार के साथ पूरे कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया। सीसीटीवी कैमरे देखें। सदर लॉकअप से ले जा रहे कर्मचारियों की सुरक्षा और जहां कोई कमी नजर आई, उसका जायजा लिया। डेढ़ दिन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व महासचिव से बैठकर इस पर चर्चा करेंगे। किसी भी सूरत में सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि एक दिन पहले बुधवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित कोर्ट परिसर में काला कोट पहनकर आए शूटर विजय यादव ने गैंगस्टर संजीव जीवा की हत्या कर दी थी। इसके बाद से कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। खासकर काला कोट पहनने वालों की चेकिंग की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version