प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

आतंकियों के धमकी भरे पत्र मिलने के बाद मनकामेश्वर मंदिर में बढ़ी सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

mankameshewar

लखनऊः राजधानी में आतंकियों के धमकी भरे पत्र के मिलने की जानकारी होने के बाद हसनगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक ने भगवान शिव के पूजा स्थल मनकामेश्वर मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी है। सावन के सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था रखी जायेगी। हसनगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक यशकांत ने बताया कि अलीगंज हनुमान मंदिर की तरह ही मनकामेश्वर मंदिर के महंत को भी एक पत्र मिला है। इसकी जानकारी महंत ने ही उन्हें दी और बताया कि बारिश के कारण पत्र का स्वरुप बिगड़ गया है। महंत की सूचना पर मंदिर प्रांगण और आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की गयी।

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में पत्र छोड़कर जाने वाला कोई व्यक्ति दिखायी नहीं पड़ा। पत्र कौन लाया, मंदिर तक कैसे पहुंचा, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। सावन माह में मनकामेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की व्यापकता देखते हुए सतर्कता बढ़ायी गयी है। सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है। जिससे कोई संदिग्ध गतिविधि करता दिखने पर उसे हिरासत में लिया जा सके। मनकामेश्वर चौकी इंचार्ज रविंद्र ने बताया कि बीते 24 घंटे में सभी मुखबिरों को क्षेत्र में लगा दिया गया है। पत्र के संबंध में अभी तक कोई पुष्ट जानकारी हाथ नहीं लगी है।

यह भी पढ़ेंःफेसबुक पोस्ट में बाबुल ने ‘महत्वपूर्ण लाइनों को हटाने’ के बारे में दी सफाई, बोले ये बात

वहीं लखनऊ के हनुमान मंदिरों, मनकामेश्वर मंदिर को भेजे गये पत्र मामले में पुलिस कमिश्नरेट के निर्देश पर खुफिया विभाग को सक्रिय कर दिया गया है। खुफिया विभाग के अधिकारी मदेयगंज, खदरा, डालीगंज, बाबूगंज, अलीगंज, डंडईया क्षेत्रों में सुरक्षा प्वाइंटों पर पड़ताल कर रहे हैं। पुलिस विभाग के उपनिरीक्षकों की टीमें मंदिरों के निकट लगे कैमरों की जांच करने में जुटी है। ड्रोन कैमरों से मंदिरों के आसपास की लोकेशन जांची गयी है। मंदिर में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर नजर रखने के लिए यूनिटों में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है।