प्रदेश उत्तर प्रदेश

पांच मिनट के अंतराल पर युवक को लगा दी वैक्सीन की दूसरी डोज, सीएमओ ने दिये जांच के आदेश

Kolkata:  Health workers are giving the Covid - 19 vaccine to the employees and workers of the tourism and hospitality industry organised by the Government of West  Bengal in collaboration with Kolkata Municipal Corporation at City Hotel in Kolkata on Monday 07 June, 2021. (Photo: Kuntal Chakrabarty/ IANS)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के ललितपुर जनपद में एक लापरवाही का मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति को पांच मिनट के भीतर कोविड के टीके की दोनों खुराकें दे दी गई। यह घटना रावरपुरा मोहल्ले के एक टीकाकरण केंद्र की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वहां वैक्सीन लगावने गए शख्स ने आरोप लगाया है कि नर्सिंग स्टाफ आपस में बात करने में इतना व्यस्त थे कि उन्होंने पांच मिनट के भीतर उसे वैक्सीन की दूसरी खुराक दे दी।

उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि एक निश्चित समय अंतराल के बाद वैक्सीन की दूसरी खुराक का इंजेक्शन लगाया जाना था। उन्होंने दावा किया कि जब वे टीका लगवाकर घर पहुंचे तो उन्हें बेचैनी महसूस हुई इसलिए उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को घटना के बारे में बताया।

यह भी पढ़ेंःभारत में लॉन्च हुआ Vivo Y73, देखें इसकी कीमत और खासियत

इसके बाद उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से संपर्क किया और इसकी शिकायत की। फिर उसे एक आपातकालीन वार्ड में भेज दिया गया और मामले की सूचना जिला अधिकारी को भी दी गई। इस बीच सीएमओ ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोहरे टीकाकरण से आदमी को कोई नुकसान नहीं होगा।