प्रदेश देश उत्तराखंड Featured

Uttarakhand Accident: चमोली हादसे में एसडीआरएफ टीम ने बरामद किये 12 शव, रेस्क्यू जारी

5756972b35f7a9df3dbf7586745dde50_compressed

चमोली: उत्तराखंड में एक और बड़ा हादसा हुआ है। यात्रियों से सवार वाहन खाई में गिर गया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। चमोली जिले में सवारियों से भरा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वाहन में करीब 12 लोग सवार बताए जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गए।

चमोली जिला सूचना अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार, जोशीमठ ब्लॉक की उर्गम-पल्ला जखोला मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वाहन में सवार 2 महिला व 10 पुरुषों के शव को बरामद कर लिया गया है। वाहन के अंदर व आसपास भी सर्चिंग कर ली गई है। खाई में नीचे केवल एसडीआरएफ की टीम ही मौजूद रही। एसडीआरएफ का रेस्क्यू कार्य जारी है।

बताया जा रहा है कि वाहन ओवरलोडेड था, जिससे ड्राइवर वाहन का संतुलन खो दिया और गाड़ी खाई में जा गिरी। वाहन जिस रास्ते पर चल रहा था, वह निर्माणाधीन था और रास्ता कच्चा व संकरा था।

ये भी पढ़ें..सीएम बसवराज बोम्मई के पीए हुए हनी ट्रैप के शिकार, ब्लैकमेल...

मुख्यमंत्री ने जताया शोक -

हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है। उन्होंने ट्विटर पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं, साथ ही डीएम चमोली से बातकर स्थिति की जानकारी ली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)