Mumbai: अभिनेत्री दृष्टि धामी Drashti Dhami जल्द ही मां बनने वाली हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने बेबी शॉवर की कुछ तस्वीरें शेयर की। जिसमें वो नीले रंग की ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। साथ ही उन्होंने अपने लंबे बालों को खुला छोड़ा है। साथ ही अपने आउटफिट को व्हाइट फ्लैट्स के साथ कंप्लीट किया है। इन फोटोज् में उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो को साफ देखा जा सकता है।
इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
अभिनेता नकुल मेहता ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जल्द ही माता-पिता बनने वाले कपल के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनकी पत्नी जानकी पारेख भी नजर आ रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बचपन के दोस्तों से लेकर आपको एक हॉट मम्मा बनते हुए देखने तक..’मदर्सग्लो’।
View this post on Instagram
साल 2015 में की थी शादी
गौरतलब है कि, दृष्टि और बिजनेसमैन नीरज ने 21 फरवरी साल 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे। वहीं दृष्टि ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिक वीडियो ‘सईयां दिल में आना रे’, ‘हमको आज कल है’, ‘तेरी मेरी नजर की डोरी’ और ‘नचले सोनियो तू’ से की थी।
ये भी पढ़ें: फिल्म इमरजेंसी के विरोध के चलते Kangana Ranaut को मिली जान से मारने की धमकी
इन शोज् का हिस्सा रहीं दृष्टि
जिसके बाद उन्होंने साल 2007 में ‘दिल मिल गए’ से टीवी डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने डॉ. मुस्कान चड्ढा का किरदार निभाया था। वहीं दृष्टि ने 2008 में उन्होंने एकता कपूर के रियलिटी शो ‘कौन जीतेगा बॉलीवुड का टिकट’ में हिस्सा लिया था। साल 2010 में वह ‘गीत- हुई सबसे पराई’ में गुरमीत चौधरी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आईं। वह टीवी शो ‘मधुबाला-एक इश्क एक जुनून’, ‘झलक दिखला जा 7’, ‘एक था राजा एक थी रानी’, ‘परदेस में है मेरा दिल’, ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ का हिस्सा भी रह चुकी हैं।